Advertisement

KKK12: मोहित मलिक पर खूंखार शेरों ने किया हमला! देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, एक्टर बोले- मैं फ्रीज हो गया था

Khatron Ke Khiladi 12: शेरों के बीच स्टंट करना कोई आसान बात नहीं है. शेरों की दहाड़ सुनकर ही किसी की भी रूह कांप सकती है. लेकिन राजीव और मोहित ने डर का सामना करते हुए शानदार तरीके से टास्क परफॉर्म किया.

मोहित मलिक मोहित मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

खतरों के खिलाड़ी 12 में इस बार खतरों का लेवल काफी हाई है. इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को इतने खतरनाक स्टंट्स करने पड़ रहे हैं, जिन्हें देखकर एक पल के लिए आपकी सांसें भी थम सकती हैं. शो में टीवी एक्टर मोहित मलिक और राजीव अदातिया का मुकाबला शेरों से हुआ, क्यों सुनकर छूट गए ना पसीने? 

शेरों के बीच फंसे मोहित-राजीव

Advertisement

शो में कंटेस्टेंट्स सांप, बिच्छू, क्रीपी क्रॉली के अलावा जंगली जानवरों के साथ भी खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में शो के दो कंटेस्टेंट्स मोहित मलिक और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया को शेरों के बीच रहकर टास्क परफॉर्म करना पड़ा. 

शेरों को देखकर मोहित मलिक और राजीव अदातिया काफी घबरा जाते हैं. दोनों को जब बॉल शेप पिंजरे में बंद करके शेरों के बीच छोड़ा जाता है तो मोहित और राजीव समेत वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खौफ साफ देखा जा सकता है. राजीव और मोहित मलिक जैसे ही पिंजरे में बंद होकर शेरों के बीच जाते हैं तो सभी 5 शेर उनपर हमला कर देते हैं. शेरों को राजीव और मोहित हमला करते देखकर कंटेस्टेंट्स के मुंह भी खुले के खुले रहे जाते हैं. 

 

 

डरावना था स्टंट

Advertisement

मोहित मलिक ने अपने इस खतरनाक स्टंट के एक्सपीरियंस के बारे में IndiaToday.in संग बातचीत में कहा- मुझे यकीन है कि Ekbir (मोहित के बेटे) को ये स्टंट देखने में काफी मजा आएगा, क्योंकि उन्हें शेर काफी पसंद हैं. शेरों के साथ स्टंट करना काफी डरावना था. साउथ अफ्रीका के शेर काफी बड़े और बहुत ज्यादा पावरफुल हैं. लेकिन स्टंट का पूरा एक्सपीरियंस काफी अमेजिंग था. 

मोहित ने आगे कहा- मीट की वजह से शेर मुझे एक इंच भी आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे. इस दौरान एक शेर ने अपना पंजा पिंजरे के अंदर डाल दिया. उस समय करीब 15 सेकेंड्स तक मैं फ्रीज हो गया था. मैं हिल भी नहीं पा रहा था. ये मेरे लिए 'Man v/s Wild' जैसा एक्सपीरियंस था, जहां मैं आगे बढ़ने के लिए उनसे फाइट कर रहा था और वो मुझे आगे बढ़ने नहीं दे रहे थे.

शेरों के बीच स्टंट करना कोई आम बात नहीं है. शेरों की दहाड़ सुनकर ही किसी की भी रूह कांप सकती है. लेकिन राजीव और मोहित ने अपने डर का सामना करते हुए शानदार तरीके से टास्क परफॉर्म किया. इस खतरनाक स्टंट के विनर राजीव रहे, लेकिन जिस तरह दोनों सेलेब्स ने शेरों के बीच रहकर टास्क किया वो काबिल-ए-तारीफ है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement