Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: जंगली सूअरों ने खोया आपा, Nishant Bhat को काटकर किया जख्मी, निकली चीखें, फिर...

Khatron Ke Khiladi 12: क्या कभी आपने किसी जंगली सूअर को किसी इंसान को दरिंदगी से काटते हुए देखा है? अगर नहीं तो खतरों के खिलाड़ी 12 शो के अपकमिंग एपिसोड में आप इसे देख लेंगे.

निशांत भट्ट निशांत भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

खतरों के खिलाड़ी शो कोई आम रियलिटी शो नहीं है, बल्कि इस शो में टीवी की दुनिया के जाने-माने सेलेब्स अपने डर का सामना करते हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 शो पिछले सीजन्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक और मुश्किल है. इस बार शो में खतरों का लेवल डबल कर दिया गया है, जिसकी वजह से कुछ कंटेस्टेंट्स को चोटें आ रही हैं, तो कुछ पर जंगली जानवर हमला कर रहे हैं. लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में जो होने वाला है, उसे देखकर आपकी सांसें थम सकती हैं. 

Advertisement

खतरनाक है ये टास्क

क्या कभी आपने किसी जंगली सूअर को किसी इंसान को दरिंदगी से काटते हुए देखा है? अगर नहीं तो खतरों के खिलाड़ी 12 शो के अपकमिंग एपिसोड में आप इसे देख लेंगे. कमिंग एपिसोड में बिग बॉस फेम और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट और तुषार कालिया, एक साथ कई सूअरों के बीच बंद होकर टास्क परफॉर्म करेंगे.

टास्क के दौरान कुछ सूअर अपना आपा खो देते हैं और वो बेरहमी से निशांत को काट-काटकर जख्मी कर देते हैं. एक सूअर तो निशांत को लगातार काटता रहता है और निशांत दर्द में चीखें मारते हैं. निशांत को जमीन पर तड़पता देखकर उनके स्टंट पार्टनर तुषार कालिया रोहित शेट्टी को आवाज देकर बताते हैं कि वो निशांत को काट रहे हैं. इसके बाद रेस्कू टीम एक्शन मोड में आती है और निशांत को बचाती है. 

Advertisement

बिलख कर रोए निशांत

शो के बाद प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सूअरों के बीच से निकलने बाद निशांत जमीन पर लेट जाते हैं. उनमें खड़े होने तक की हिम्मत नहीं होती. निशांत रोते हुए कहते हैं- मुझे घर जाना है. निशांत भट्ट की खराब हालत देखकर वहां मौजूद हर किसी के चेहरे उतर जाते हैं.

जरा सोचिए अगर प्रोमो आने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं तो पूरा एपिसोड देखने के बाद क्या हाल होगा. वहीं, शो की बात करें तो बीते एपिसोड में अनेरी विजानी खतरों के खिलाड़ी 12 से एलिमिनेट हो गई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement