Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12 ने बनाया रिकॉर्ड, बना नंबर 1 रियलिटी शो, रोहित शेट्टी बोले- हाथ जोड़कर...

खतरों के खिलाड़ी 12 टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन गया है. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया है. रोहित शेट्टी का शो हमेशा से काफी पसंद किया जाता रहा है. पिछले साल भी शो ने अच्छा किया था. रोहित शेट्टी के शो में इस बार टीवी के जाने माने सितारों ने भाग लिया है.

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 12 के फैंस के लिए गुडन्यूज है. लंबे समय से फैंस स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. शो ऑनएयर हुआ और इसने टीआरपी में अपनी धाक जमा दी. रोहित शेट्टी का ये शो टीआरपी चार्ट में नंबर 1 बन गया है.

KKK12 ने बनाया रिकॉर्ड
इस उपलब्धि से रोहित शेट्टी काफी खुश हैं. फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस का आभार जताया है. रोहित शेट्टी के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह का कमेट आया है. रणवीर ने रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए उन्हें रेटिंग्स का बाप कहा है. रोहित शेट्टी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- हाथ जोड़कर मैं अपने दर्शकों का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी को एक बार फिर हाईएस्ट रेटेड रियलिटी शो बनाया. 

Advertisement

रोहित शेट्टी ने किया फैंस का शुक्रिया
वैसे रोहित शेट्टी का फैंस को शुक्रिया अदा करने का अंदाज भी कम डेयरिंग नहीं है. रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी के अंदाज में दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. रोहित शेट्टी की इस पोस्ट पर शो के खिलाड़ियों ने भी कमेंट किया है. राजीव अदातिया, कनिका मान ने कमेंट किया है. KKK12 के नंबर वन शो बनने से वे सभी काफी खुश हैं. खतरों के खिलाड़ी 2 जुलाई को प्रीमियर हुआ था. इसके हर एपिसोड को शानदार टीआरपी मिल रही है. रोहित शेट्टी ने दूसरे पोस्ट में बताया कैसे 50 दिनों ने 82 स्टंट और एक्सट्रीम वेदर कंडीशन के बीच खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हुई.
 

रोहित शेट्टी का शो हमेशा से काफी पसंद किया जाता रहा है. पिछले साल भी शो ने अच्छा किया था. रोहित शेट्टी के शो में इस बार टीवी के जाने माने सितारों ने भाग  लिया है. रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, कनिका मान, तुषार कालिया, राजीव अदातिया, जन्नत जुबैर, मोहित मलिक जैसे सितारे शो में नजर आ रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 से अभी तक अनेरी वजानी, एरिका पैकर्ड एविक्ट हुए हैं. शो की केप टाउन में शूटिंग खत्म हो गई है. सभी खिलाड़ी और होस्ट रोहित शेट्टी देश लौट चुके हैं. देखना होगा शो का विनर कौन बनता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement