Advertisement

Khatron Ke Khiladi में अजगर देखकर निकली Rubina Dilaik की चीख, देखिये फिर क्या हुआ...

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खतरों के खिलाड़ी का एक खतरनाक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में रुबीना दिलैक डर से चीखती दिख रही हैं. अब अगर किसी के सामने बड़े-बड़े अजगर रख दिये जायेंगे, तो फिर डर से कांपना जायज है.

रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

Khatron Ke Khiladi 12 Promo: इन दिनों टीवी पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो खतरों के खिलाड़ी छाया हुआ है. खतरों के खिलाड़ी 12 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. शो में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) काफी अच्छा कर रही हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 में रुबीना को खतरों से खेलता देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. खतरों के खिलाड़ी का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें रुबीना अपने डर से सामना करती दिख रही हैं. 

Advertisement

जब रुबीना की निकलीं चीखें
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खतरों के खिलाड़ी का एक खतरनाक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में रुबीना दिलैक डर से चीखती दिख रही हैं. अब अगर किसी के सामने बड़े-बड़े अजगर रख दिये जायेंगे, तो फिर डर से कांपना जायज है. हां, बिल्कुल सही सुना आपने. खतरों के खिलाड़ी में रुबीना का उनके सबसे बड़े डर से सामना कराया गया है. 

वीडियो में रुबीना दिलैक पानी से भरे टैंक में खड़ी दिख रही हैं. वहीं रोहित शेट्टी कहते हैं कि टैंक कुछ खाली नहीं लग रहा. इसके बाद शो में मौजूद क्रू बड़े-बड़े अजगर लाकर पानी के टैंक में डाल देती है. अजगर देख कर रुबीना दिलैक की हालत बुरी होने लगती है. पहले वो भगवान राम का नाम जपती हैं. इसके बाद मम्मी-मम्मी चिल्लाने लगती हैं.

Advertisement

क्या रुबीना की होगी जीत?
अब तक शो में रुबीना दिलैक अपना बेस्ट देती आई हैं. रो-चिल्लाकर ही सही, लेकिन उन्होंने हर टास्क पूरी शिद्दत से निभाया है. वहीं अब रुबीना का सामना उनके सबसे बड़े डर से कराया गया है. ऐसे में वो जीतती हैं या हारती हैं... ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा. पर हां शो का लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद फैंस में अपकमिंग एपिसोड देखने की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है. 

आपको क्या लगता है कि रुबीना ये टास्क जीतेंगीं या फिर खाली हाथ वापस लौट जाएंगी?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement