
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का केपटाउन में शूट पूरा हो चुका है. सभी खिलाड़ी वापस आ चुके हैं. शो को उसके टॉप 4 खिलाड़ी भी मिल गए हैं. आपको भी ये 4 नाम जानने की बेकरारी हो रही होगी, तो चलिए बिना देर किए सस्पेंस रिवील करते हैं.
कौन हैं टॉप 4 फाइनलिस्ट?
सोशल मीडिया फैनक्लब पर टॉप 4 फाइनलिस्ट के नाम सामने आए हैं. इसलिए हम इन नामों की पुष्टि नहीं करते हैं. टॉप 4 में शामिल खिलाड़ियों में तुषार कालिया, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, फैसल शेख शामिल हैं. इन नामों को सुनने के बाद यकीनन रुबीना दिलैक के फैंस को झटका लगा होगा. क्योंकि वो तो बॉस लेडी रुबीना को शो का विनर बनते देखना चाहते थे.
बाहर हुईं रुबीना दिलैक!
अटकलें हैं कि रुबीना दिलैक टॉप 6 में शामिल रहीं, मगर वे टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. रुबीना दिलैक सेट पर आखिरी दिन काफी इमोशनल भी हो गई थीं. उन्होंने रोहित शेट्टी को अपना बड़ा भाई बताया. रुबीना दिलैक के विनर बनने की रेस से बाहर होने की ये खबर कितनी सही है इसकी सच्चाई कुछ ही दिनों बाद मालूम पड़ जाएगी. रुबीना दिलैक का स्ट्रॉन्ग गेम देखकर फैंस तो उन्हें ही अल्टीमेट विनर मान चुके थे.
कौन बनेगा शो का विनर?
टॉप 4 खिलाड़ियों की लिस्ट को देखकर फैंस जहां रुबीना दिलैक के गायब होने पर ताज्जुब जता रहे हैं. वहीं फैसल शेख के गेम में इतनी दूर निकल आने पर खुशी जता रहे हैं. जन्नत और फैसल के फैंस दोनों को टॉप 4 में देखकर काफी खुश हैं. वैसे तुषार कालिया और मोहित मलिक के शो जीतने के भी बराबर चांस हैं. दोनों ही स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं और उन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता है.
आप इन चार खिलाड़ियों में से किसे शो का विनर बनते देखना चाहते हैं, हमें कमेंट कर बताएं.