
एक्टर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह खतरों के खिलाड़ी 11 के अच्छे परफॉर्मर्स में से एक हैं. दोनों स्टंट में जबरदस्त एनर्जी डाल रहे हैं. टास्क के अलावा विशाल और श्वेता के बीच बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. दोनों कंटेस्टेंट एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी साथ में फोटोज छाई रहीं. शो में विशाल श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते हैं. अब रविवार के एपिसोड में श्वेता ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर विशाल उन्हें मम्मी कहकर क्यों बुलाते हैं.
श्वेता को मम्मी बुलाते हैं विशाल
रविवार को एक एपिसोड में विशाल टास्क के दौरान श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते हैं. टास्क होने के बाद रोहित शेट्टी पूछते हैं कि विशाल तुम्हें मम्मी क्यों बुलाता है. इस पर श्वेता बोलती है दरअसल, सर मेरे साथ ऐसा है कि टीवी शोज में जो भी मेरे बेटे का किरदार निभाता है वो असल जिंदगी में भी मुझे मम्मी कहकर बुलाता है. एक शो में मैंने विशाल की मम्मी का रोल निभाया था तो इसलिए वो मुझे मम्मी कहकर बुलाता है.
Bigg Boss के घर में कभी कंटेस्टेंट बनकर जाएंगे करण जौहर? दिया ये जवाब
TIGER 3: सलमान खान को टक्कर देते नजर आएंगे इमरान हाशमी, किया जबरदस्त ट्रॉन्सफॉर्मेशन
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक एक इंटरव्यू विशाल ने श्वेता के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- 'श्वेता तिवारी बहुत अच्छी को-एक्टर और फ्रेंड हैं. जब हम अपने टीवी शो बेगुसराय (2015) के लिए काम कर हे थे तो मैं उनके साथ मस्तीभरे अंदाज में फर्ल्ट करता था. वो मुझे डांटती थी और हंसती थी. वो कहती थी चल भाग, तुम बच्चे हो. मैं उनकी और उनके काम की इज्जत करता हूं. वो शो में मेरी भाभी का रोल निभाती थी. शो में लीप आने के बाद उन्होंने मेरी मां को रोल निभाया. तो मैं उन्हें मम्मी कहकर बुलाने लगा.'