Advertisement

Khatron Ke Khiladi होस्ट Rohit Shetty को भी लगता है डर! नही करना चाहते थे एंकरिंग

रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी शो के सबसे बेहतर होस्ट में से एक माने जाते हैं. टीवी पर आने वाले इस स्टंट बेस्ड शो को पहले अक्षय कुमार भी होस्ट कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शेट्टी भी इस शो को होस्ट करने से घबरा गए थे..?

रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi) इस समय सबसे फेमस शो में से एक है. स्टंट-बेस्ड इस शो की होस्टिंग फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कर रहे हैं. हर कोई विजेता को जानने के लिए सांस रोककर इंतजार कर रहा है. रुबीना दिलैक (Rubina DIlaik), जन्नत जुबैर (Jannat Zubair), फैसल शेख (Faisal Sheikh), मोहित मलिक (Mohit Malik), प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahejpal), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) जैसे टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स इस शो का हिस्सा हैं. जहां शो एक्टर्स को उनके डर का सामना करने का एक मौका दे रहा है, वहीं होस्ट रोहित शेट्टी के लिए भी अपने स्किल्स टेस्ट करते रहने का एक बेहतर स्टेज साबित हुआ है. इसी वजह से रोहित को बेस्ट होस्ट माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित इस शो के होस्ट नहीं बनना चाहते थे.
 
रोहित शेट्टी को क्यों लगा डर?
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया कि उन्हें शो को होस्ट करने में डर लग रहा था, क्योंकि इतने सुपरस्टार्स इस शो को होस्ट कर चुके हैं तो उनके सामने रोहित को घबराहट महसूस हो रही थी. आपको बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर इस शो को होस्ट कर चुके हैं. वहीं इस शो में कई बड़े टीवी स्टार्स ने पार्ट लिया है. रोहित ने कहा- "यह बहुत चैलेंजिंग था क्योंकि इस शो में कई स्टार्स पार्टिसिपेट करते हैं. फिर शो कुछ वर्षों के लिए ऑफ एयर हो गया और जब वे एक नए चैप्टर के साथ वापस आए, तो मुझे इसे होस्ट करने के लिए कहा गया. यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी.''

Advertisement

रोहित ने आगे कहा- ''मैंने मेरा 100 पर्सेंट दिया और यह मेरा पहला सीजन था, लेकिन जब यह टेलीकास्ट होने वाला था, तो मैं डर गया था, ईमानदार से बता रहा हूं. यह पहली बार था जब कोई डायरेक्टर इस तरह का शो कर रहा था. बहुत सारी उम्मीदें थीं, और मुझे यकीन नहीं था कि लोग मुझे स्वीकार करेंगे या नहीं. वह ऐसी चीज थी जिससे मैं डरता था."

हालांकि इस बात पर चर्चा जोरशोर से जारी है कि कौन खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का विनर होगा. कई नाम इस वक्त मीडिया में विनर के तौर पर चक्कर खा रहे हैं. कई लोगों को लग रहा है कि रुबीना दिलैक इस शो की विनर होंगी तो कई लोग फैसल शेख को विजेता मान रहे हैं. आपको क्या लगता है ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement