Advertisement

Khatron Ke Khiladi: कनिका के बाद मोहित से हुआ रुबीना का झगड़ा, रोते-रोते बोलीं- 'मुझे नहीं खेलना ये गेम'

खतरों के खिलाड़ी शो में स्टंट के साथ-साथ अब अनबन की खबरें भी जोर पकड़ने लगी हैं. कनिका मान के साथ हुए झगड़े के बाद रुबीना दिलैक एक बार फिर गलतफहमी का शिकार हो गई हैं. इस बार मोहित मलिक से उनके तू-तू-मैं-मैं की बात सामने आ रही हैं.

मोहित मलिक, रुबीना दिलैक मोहित मलिक, रुबीना दिलैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

खतरों के खिलाड़ी शो खतरनाक स्टंट्स के लिए फैंस के बीच काफी फेमस है. लेकिन लगता है इन दिनों कंटेस्टेंट्स की आपसी अनबन ज्यादा टीआरपी ले रही है. एक बार फिर से रुबीना दिलैक से कहासुनी की खबरें सामने आ रही हैं. इस बार रुबीना और मोहित में फाइट देखने को मिली है. मेकर्स के अपलोड किए वीडियो में आप इस फाइट की झलक देख सकते हैं. 

Advertisement

रुबीना का फिर हुआ झगड़ा
खतरों के खिलाड़ी शो में एक टास्क के दौरान इस बार रुबीना और मोहित की झड़प हो गई. दरअसल, सांप के साथ एक स्टंट परफॉर्म करना था. इस टास्क के लिए मोहित ने रुबीना का नाम लिया. एक्ट्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें सांपों से डर लगता है वो ये स्टंट नहीं करना चाहती हैं. इसके जवाब में मोहित उन्हें याद दिलाते हैं कि उन्होंने ही कहा था कि वो टीवी पर दिखी नहीं है इसलिए आज दिखने के लिए वो ये स्टंट परफॉर्म करेंगी. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो जाती है. 

...रो पड़ीं रुबीना

रुबीना मोहित को समझाते हुए कहती हैं कि मैंने ये थोड़े ना कहा था कि ये वाला स्टंट करूंगी. लेकिन प्रोमों में बाद में रुबीना रोते हुए दिखती हैं. वहीं जन्नत जुबैर उन्हें चुप करा रही होती हैं. रोते-रोते रुबीना कहती हैं, 'इसका मतलब ये थोड़े कि तुम किसा का हौसला तोड़ोगे'. खैर, बाकी तो शो देखकर पता चलेगा कि मोहित और रुबीना वापस एक टीम बनकर स्टंट करते हैं कि नहीं. लेकिन फिलहाल रुबीना को फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

Advertisement

फैंस कमेंट सेक्शन में रुबीना का भरपूर सहयोग दे रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट कर रुबीना के फेवर में बात कर रहे हैं, वहीं मोहित को खरीखोटी सुना रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट कर रुबीना को स्ट्रॉन्ग रहने की हिदायत दे रहे हैं. एक यूजर ने मोहित पर हमेशा रुबीना को टार्गेट करने का इल्जाम लगाया तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसे भी बिग बॉस बना दिया.

इससे पहले भी रुबीना दिलैक और कनिका मान के बीच के टास्क को लेकर बहस देखी गई थी. कनिका के बचाव में तुषार कालिया ने भी एक्ट्रेस से पंगा लिया था जिसका जवाब रोहित शेट्टी ने दिया. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी का रविवार वाला एपिसोड धमाकेदार रहा है. आखिरी के स्टंट के लिए कनिका मान और सृती झा सामने आई. दोनों को एक हेलीकाप्टर वाला स्टंट करना था जिसमें कनिका अधूरा स्टंट छोड़ कर ही हार मान गई और पानी में छलांग लगा बैठीं. ऐसे में सृती झा ने स्टंट भी पूरा किया और अपनी टीम को एलिमिनेशन से भी बचाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement