Advertisement

14 साल बाद वापस आ रहा है ये टीवी शो, टीजर जारी

मशहूर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' टीवी पर एक बार फिर 14 सालों बाद दर्शकों को हंसाने जा रहा है.

ख‍िचड़ी शो ख‍िचड़ी शो
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

मशहूर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' टीवी पर एक बार फिर 14 सालों बाद दर्शकों को हंसाने जा रहा है. स्टार प्लस पर यह शो 'खिचड़ी' 14 अप्रैल को अपना कमबैक करेगा.  इस शो के दो सीजन अब तक आ चुके हैं, 2004 में इसका आखिरी सीजन आया था.

आईपीएल को टक्कर देगा ये शो

इसके पहले ख‍िचड़ी के दोनों ही सीजन काफी सफल रहे थे. ऐसे में तीसरे सीजन से भी सफलता की पूरी उम्मीद की जा रही है. वैसे यह शो आईपीएल के समय में शुरू हो रहा है लेकिन शो के निर्माताओं का मानना है कि इससे शो को फायदा ही मिलेगा. उनका कहना है कि जब भी मैच में ब्रेक होता है या मैच बोरिंग होने लगता है तो लोग कॉमिडी शो देखना ही पसंद करते हैं. इससे शो के नए दर्शक मिलेंगे. 

Advertisement

नए रंग में दिखेंगे पुराने किरदार

शो के नए सीरीज में आपको वही पुरानी कास्ट देखने को मिलेगी. शो में अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, राजीव मेहता और जेडी मजीठिया दिखाई देंगे. इनके अलावा रेणुका शाहणे, रत्ना पाठक शाह और दीपशिखा नागपाल भी हर एपिसोड में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी. इसके सबसे पसंदीदा किरदार हंसा बेन और प्रफुल को हर घर में पहचाना जाता है. ये पहला इंडियन टीवी सीरियल है जिस पर फिल्म भी बनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement