Advertisement

कॉमेडी मेरा पैशन है और अपने इस प्यार से मैं कभी दूर नहीं हो सकता- बोले कीकू शारदा

कीकू कहते हैं, "मैंने कई सालों तक लगातार काम किया है और पेंडेमिक के दौरान मैंने निर्णय लिया कि मैं ब्रेक एन्जॉय करूंगा और घर पर रहूंगा. मैं बेटों संग क्वालिटी टाइम् स्पेंड करूंगा. घर पर रहकर मैं कई वेब शोज और फिल्में देख चुका हूं. मैंने पाया कि कुछ कॉन्टेंट अच्छा है तो कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी है जो मजेदार नजर आता है."

कीकू शारदा कीकू शारदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • नहीं छोड़ सकते कीकू शारदा कॉमेडी
  • फिल्मों में आजमा चुके हैं किस्मत

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के कीकू शारदा कई सालों से हिस्सा बने नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से यह शो से ब्रेक एन्जॉय कर रहे हैं. कीकू शारदा फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. इन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान संग देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कीकू शारदा ने अपने करियर और कॉमेडी करने पर खुलकर बात की. 

Advertisement

कीकू कहते हैं, "मैंने कई सालों तक लगातार काम किया है और पेंडेमिक के दौरान मैंने निर्णय लिया कि मैं ब्रेक एन्जॉय करूंगा और घर पर रहूंगा. मैं बेटों संग क्वालिटी टाइम् स्पेंड करूंगा. घर पर रहकर मैं कई वेब शोज और फिल्में देख चुका हूं. मैंने पाया कि कुछ कॉन्टेंट अच्छा है तो कुछ अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी है जो मजेदार नजर आता है."

कॉमेडी के अलावा नहीं पसंद कुछ भी
कॉमेडी के अलावा किस प्रोफेशन में हाथ आजमाना चाहेंगे, इस पर कीकू ने कहा, "अंग्रेजी मीडियम में मेरा रोल काफी अलग था. वह एक कॉमिक रोल था. हम सभी चैलेंजिंग रोल्स करना चाहते हैं, लेकिन दिन के आखिर में मुझे लगता है कि हमें वह नहीं छोड़ना चोहिए, जिसके लिए हम जाने जाते हैं और बेस्ट करते हैं. मैं कभी कॉमेडी नहीं छोड़ सकता, खुद को चैलेंज नहीं कर सकता किसी और चीज को करने के लिए."

Advertisement

वह कॉमेडियन, जिसे कॉमेडी करने के लिए जाना पड़ा जेल, क्या थी वजह?

कीकू ने आखिर में कहा कि कपिल शर्मा और प्रोजेक्शन साथ मैं इतने सालों से काम कर रहा हूं. आप एक कम्फर्ट लेवल बना लेते हैं. सभी के साथ अच्छी तरह रहते हैं और एक रिलेशनश डिवेलप कर लेते हैं. आप उन लोगों के साथ अच्छी तरह काम कर सकते हैं जो आपकी ही तरह काम करना पसंद करते हैं. आप जैसा काम करना पसंद करते हैं. कॉमेडी मेरा पैशन और फॉर्टे है और मैं इससे कभी दूर नहीं हो सकता, क्योंकि मुझे यह करना पसंद है. अगर मैं किसी प्रोजेक्ट पर काम करता हूं तो कपिल शर्मा शो के लिए हफ्ते में दो दिन में रिजर्व करके रखता हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement