Advertisement

क्या कपिल के शो में डॉक्टर गुलाटी की जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं कीकू शारदा?

'द कपिल शर्मा शो' में अभी तक सुनील ग्रोवर की जगह किसी को भी‍ रिप्लेस नहीं किया जा सका है लेकिन आने वाले एपिसोड में फैंस को उनकी जगह एक नई एंट्री देखने को मिलेगी...

सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

हम सब जानते है कि सुनील ग्रोवर कॅामेडी किंग बन चुके हैं और उनके बिना अब 'द कपिल शर्मा शो' में पहले जैसी बात नहीं रही. जब से सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ा है, सारे दर्शक डॅा मशहूर गुलाटी को शो में मिस कर रहे हैं. अब इस कमी को पूरा करने के लिए कपिल एक नया पैतरा अपनाया है.

शो के होस्ट कपिल शर्मा जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं कि अपने फैंस को खुश करके टीआरपी में वापस लौटने की. 'द कपिल शर्मा शो' के आने वाले एपिसोड में मनीषा कोइराला अपनी आने वाली फिल्म 'डियर माया' के प्रमोशन के लिए आ रही हैं. इस एपिसोड में मनीषा कोइराला को खुश करने के लिए कीकू शारदा, डॉक्टर गुलाटी से मिलता-जुलता एक्ट करते नजर आएंगे.

Advertisement

कपिल के शो में नई एंट्री, कुमकुम भाग्य से आ रहा है कोई

इस एपिसोड का प्रोमो सोनी चैनल के फेसबुक अकाउंट पर रिलीज किया गया है. कीकू मनीषा कोइराला को ट्रिब्यूट देते हुए उनके हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे. आपको याद होगा की सुनील ने इस शो में पिछले एपिसोड्स में कैसे एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सितारों के लिए परफॉर्म किया था. इस बार कीकू भी उसी तरह मनीषा का स्वागत करने वाले हैं.

सुनील से झगड़े के बाद रितेश देशमुख ने कपिल शर्मा को कहा- बेवफा

पर इससे क्या हम ये समझे की कीकू, सुनील ग्रोवर का कॅामेडी अदांज चुराकर उन्हें कॅापी करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा ये बात भी काफी इंट्रेस्ट‍िंग कि मनीषा कोइराला की आने वाली फिल्म 'डियर माया' बॅाक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है. कैंसर से रिकवर होने के बाद ये उनकी कमबैक बॅालीवुड फिल्म होगी. 'डियर माया' 2 जून को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement