Advertisement

कॉमेडी करके थक गए कीकू शारदा? बनना चाहते हैं सुपरहीरो, बोले- छव‍ि बदलने की है जरूरत

कीकू इस समय लखनऊ में हैं. अपने दोस्त कृष्णा अभिषेक और उनके परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कीकू ने बताया कि वो टीवी और फिल्मों में कॉमेडी कर चुके हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में कॉमेडी की परिभाषा लोगों के बीच बदली है.

कीकू शारदा कीकू शारदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

एक्टर और कॉमेडियन कीकू शारदा को कौन नहीं जानता? 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' और FIR में अपनी कॉमेडी और पंच लाइन्स को लेकर ये काफी पॉपुलर हैं. कीकू, स्टैंडअप कॉमेडी करने में माहिर तो हैं लेकिन ये एक्टिंग भी करना चाहते हैं. हालांकि, कीकू 'अंग्रेजी मीडियम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में कर चुके हैं, पर और भी फिल्में करने को लेकर कीकू ने इच्छा जाहिर की. 

Advertisement

कीकू ने जाहिर की इच्छा
कीकू इस समय लखनऊ में हैं. अपने दोस्त कृष्णा अभिषेक और उनके परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कीकू ने बताया कि वो टीवी और फिल्मों में कॉमेडी कर चुके हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में कॉमेडी की परिभाषा लोगों के बीच बदली है. कीकू ने कहा- कुछ सालों पहले तक जब भी लोग कॉमेडी की बात करते थे, तो सभी के मन में जॉनी लीवर का नाम आता था. उनकी छवि बन जाती थी. जॉनी लीवर शोज करते थे, फिर धीरे-धीरे उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन्स में परफॉर्म करना शुरू किया. आज के समय में काफी स्टैंडअप कॉमेडियन्स आ चुके हैं जो शानदार काम कर रहे हैं. 

"कॉमेडी सिर्फ कॉमेडियन्स ही नहीं, बल्कि एक्टर्स भी कॉमेडी कर रहे हैं. आज के समय में इंडस्ट्री में बहुत सारे कॉमेडियन्स हैं. अभी तक स्क्रीन पर मैं कॉमेडी करता नजर आया हूं. काफी कॉमेडी मैं अबतक कर चुका हूं. मैं अपने जॉब की हर बात को बहुत पसंद करता हूं, लेकिन मैं एक सुपरहीरो टाइप का भी अब रोल अदा करना चाहता हूं. मैं कॉमेडी से परे भी कुछ काम करना चाहता हूं, जिससे लोगों के बीच मेरी छवि बदल सके. मैं और भी तरह के रोल्स अदा करना चाहता हूं. एक्टिंग फील्ड में काम करना चाहता हूं."

Advertisement

बता दें कि कीकू शारदा कई बार कपिल शर्मा को कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आए हैं. इस साल के दूसरे सीजन का भी कीकू हिस्सा बने थे. कई बार रूप बदलकर और किरदार बदलकर कॉमेडी करते दिखे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement