Advertisement

TMKOC: घनश्याम नायक को कॉपी करने की फिराक में नए नट्टू काका, बताया कैसे मिला यह आइकॉनिक रोल

एक्टर किरण भट्ट किरदार को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. स्क्रीन पर इस निभाने को लेकर किरण भट्ट ने कहा, "नट्टू काका के इस आइकॉनिक किरदार को निभाकर मुझे बेहद खुशी हो रही है."

किरण भट्ट किरण भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

एक्टर घनश्याम नायक इस दुनिया को अलविदा कहकर अपने पीछे आइकॉनिक किरदार 'नट्टू काका' को छोड़ गए हैं. उनके जाने के बाद इस किरदार की भरपाई की बहुत कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने दर्शकों के बीच एक नए नट्टू काका को लाकर खड़ा कर दिया है. गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किरण भट्ट इस किरदार को आगे बढ़ा रहे हैं. 

Advertisement

किरण ने कही यह बात
एक्टर किरण भट्ट किरदार को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. स्क्रीन पर इसे निभाने को लेकर किरण भट्ट ने कहा, "नट्टू काका के इस आइकॉनिक किरदार को निभाकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मुझे असित मोदी जी ने ऑडिशन्स के लिए बुलाया था. मेकर्स को मेरे इस किरदार को करने का तरीका बेहद पसंद आया. ऐसे मुझे यह किरदार मिला. असित जी ने कहा कि मुझे यह रोल करना ही होगा और मैं इसके लिए उन्हें इनकार नहीं कर पाया."

किरण भट्ट ने आगे कहा कि मैं घनश्याम नायक जी से पहले कई बार मिला हूं. मैं उनसे कहता था कि शो कितना बेहतरीन है. मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं ही इस शो को करूंगा. घनश्याम नायक को रिप्लेस करूंगा. शूट का पहला दिन मेरे लिए बेहद ही इमोशनल रहा. यह जो नट्टू काका का किरदार है, उसे जिंदा रखने के लिए मैं उनके मेनरिज्म को कॉपी कर रहा हूं और अपने तरीके से उसे करने की कोशिश कर रहा हूं. लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे. वह जिस तरह से किरदार को निभाते थे, उसे अपनाने की मैं कोशिश में जुटा हुआ हूं.

Advertisement

बहुत कम लोग जानते हैं कि किरण भट्ट पॉपुलर डेली सोप 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आ चुके हैं. इन्होंने केतकी दवे के भाई का किरादर निभाया था. किरण भट्ट के लिए वह अलग शो था और तारक मेहता एक अलग शो है. आज के समय में चीजें काफी बदल गई हैं. किरण भट्ट ने कहा कि आज के समय में चीजें काफी प्रोफेशनल हो गई हैं और तकनीकी तौर पर भी हम मजबूत हो गए हैं. मैंने काफी शोज नहीं किए हैं, लेकिन गुजराती थिएटर में काफी एक्टिव रहा हूं. प्ले को प्रोड्यूस, डायरेक्ट, लिखा और एक्ट भी किया है. लॉकडाउन से पहले गुजराती थिएटर काफी अच्छा कर रहा था और उसमें पैसा भी था. उसके बाद चीजें बिगड़ने लगीं. हालांकि, अब जाकर कुछ चीजें ट्रैक पर लौट रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement