
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयश राय के घर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. किश्वर के चार महीने के बेटे निरवैर राय को कोरोना हो गया है. बेटे से पहले निरवैर की नैनी और किश्वर की हाउसहेल्प संगीता कोरोना की चपेट में आए थे. बेटे समेत उनकी नैनी और मेड का कोरोना से संक्रमित होना किश्वर और सुयश के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. इस मुश्किल समय में सुयश ने किश्वर की काफी मदद की है, जिसपर एक्ट्रेस अपनी भावनांओं को रोक नहीं पाईं. उन्होंने एक अप्रीसिएशन पोस्ट लिखकर सारा हाल सुनाया है.
मुश्किल समय में पति सुयश ने की भरपूर मदद
किश्वर मर्चेंट ने पति सुयश राय को फर्स्ट हैप्पी डेटिंग एनिवर्सरी विश करते हुए पोस्ट की शुरुआत की है. वे लिखती हैं- 'इस शख्स को जाने आज 11 साल हो गए हैं और वो बहुत बदल गया है...उसे परिपक्व होते देखा, ज्यादा समझदार, जिम्मेदार और प्यार करने वाला.' वे आगे बेटे के कोरोना होने और सुयश की मदद का जिक्र करते हुए लिखती हैं 'पांच दिन पहले निरवैर की नैनी को कोविड हो गया और उसके बाद और आफत आ गई. हमारी हाउसहेल्प संगीता को भी कोरोना हो गया और वह क्वारनटीन में है.'
कौन हैं Srikanth Bolla? जिनकी बायोपिक करने जा रहे हैं Rajkummar Rao
'सिड, सुयश के पार्टनर जो हमारे साथ रह रहे हैं उन्हें भी संक्रमण हो गया...और फिर और बड़ी मुसीबत आई निरवैर को भी वायरस ने चपेट में ले लिया. इसलिए हम दोनों के पास खाना बनाने, सफाई करने या फिर निरवैर की मदद के लिए कोई नहीं था जो कि दर्द में था.' इस दौरान सुयश ने किश्वर की जितनी मदद की उसे एक्ट्रेस ने अपने शब्दों में किया है. 'सुयश बेस्ट पार्टनर है जो शायद किसी को मिले, उसका धन्यवाद, हमने इन बुरे दिनों को आराम से काटा. उसने मुझे हर चीज में मदद की.'
India’s Best Dancer 2 winner: 'छोटी हेलेन' Saumya Kamble बनीं विनर, जीते 15 लाख और एक कार
'संगीता और सिड के लिए खाना बनाना, मेरी पीठ की मसाज करना, मेरे आंसू पोंछना, मेरे साथ जागना, बेटे को संभालना जब मैं रेस्ट कर रही थी, उसे एंटरटेन करना, उसे सुलाना और उसी बीच बर्तन धोना और बटुक-पाब्लो की देखरेख करना...उसमें आज जिस तरह का बदलाव आया है उसपर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं..खुश हूं कि मैं 11 साल पहले तुमसे मिली और तुमसे शादी की.'
शादी के चार साल बाद बने पेरेंट्स
किश्वर और सुयश ने लंबे रिलेशनशिप तक के बाद 16 दिसंबर 2016 को शादी की थी. शादी के चार साल बाद 2021 में उन्होंने पहले बच्चे का स्वागत किया.