
इसमें कोई दोराय नहीं है कि खतरों के खिलाड़ी देश के सबसे एंटरटेनिंग शो में से एक है. इस शो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता रहा है. होस्ट के तौर पर रोहित शेट्टी भी सभी के फेवरेट हैं. सीजन 11 के साथ ही रोहित शेट्टी ने इस रियलिटी शो को होस्ट करते हुए 7 साल पूरे कर लिए हैं. वे इस समय केपटाउन में हैं और शो की शूटिंग में बिजी हैं. इस मौके पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें डायरेक्टर अब तक के अपने खूबसूरत सफर के बारे में बातें कर रहे हैं.
रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे हेलीकॉप्टर के दरवाजे पर एक पांव लटकाए नजर आ रहे हैं. बेबाक और निडर रोहित शेट्टी ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- सात साल पहले मैंने खतरों के खिलाड़ी में अपनी जर्नी की शुरुआत इसी केपटाउन से की थी. उस समय स्टंट पायलट भी यही था. वॉरेन मेरे हिसाब से दुनिया के श्रेष्ठ स्टंट पायलट हैं. 7 साल और 7 सीजन्स. ये दुनिया काफी बदल गई है. पर अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है इस शो की स्पिरिट.
डायरेक्टर की 2 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
बता दें कि अपनी स्टाइल और यूनिक अंदाज की वजह से रोहित शेट्टी फैंस के दिल में अलग स्थान रखते हैं. वे यूं तो एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं मगर उन्होंने पिछले कुछ सालों में कॉमेडी फिल्मों में भी हाथ आजमाया है और उन्हें पसंद भी किया जा रहा है. एक्टर ने साल 2003 में जमीन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत एक डायरेक्टर के तौर पर की थी. 2018 में उनकी फिल्म सिंबा रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार एक कॉप के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा डायरेक्टर की दो फिल्में, सूर्यवंशी और सर्कस आने वाले वक्त में रिलीज होनी हैं.
गोविंदा के बाद KRK ने अर्जुन कपूर के नाम लिखा ट्वीट, बोले- तुम हो असली मर्द
इन कंटेस्टेंट्स के बीच भिड़ंत
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की बात करें तो सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. बड़े ही चैलेंजिंग फेज में इस सीजन की शुरुआत की गई है. शो में दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, आस्था गिल, सना मकबूल, अनुष्का सेन, महक चेहल, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, सौरभ राज जैन, वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह शामिल हैं.