Advertisement

KKK12: Rubina Dilaik के लगाए चीटिंग के इल्जाम पर Kanika Mann ने तोड़ी चुप्पी, बताया ऑस्ट्रिच टास्क का सच

रुबीना ने कनिका मान पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने एक फोन को उठाकर सर्च हिस्ट्री खोली तो पाया कि उसमें शुतुरमुर्ग का सामना करने और उसे काबू करने जैसे सवालों को गूगल किया गया है. वो फोन कनिका का है. अब कनिका मान ने सारे आरोपों से इनकार किया था.

कनिका मान कनिका मान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

खतरों के खिलाड़ी शो (Khatron Ke Khiladi 12) में पिछले दिनों रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और कनिका मान (Kanika Mann) के बीच झड़प होते दिखाया गया था. रुबीना ने कनिका पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया था. ऑस्ट्रिच टास्क (Ostrich Task) के दौरान रुबीना, कनिका पर नाराज हो गई थीं. रुबीना ने कहा था कि कनिका ने ऑस्ट्रिच पर काबू पाने की जानकारी गूगल पर सर्च की थी. इसी इल्जाम पर शो में काफी गहमा गहमी भी हो गई थी. अब इस बारे में कनिका ने खुलकर अपनी राय रखी है. 

Advertisement

दिलेर कनिका का दिलैक के इल्जाम पर जवाब

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाता है. इन स्टंट्स को कई सेलेब्स परफॉर्म करते हैं और इससे उनके करियर को अच्छा खासा बूस्ट भी मिलता है. कनिका ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि, इस शो से उन्हें काफी कॉन्फीडेंस मिला है. कनिका बोलीं, ''मैं निजी जिंदगी में भी काफी एडवेंचरस रही हूं और हमेशा से ऐसे शो करना चाहती थी. इस शो से मुझे काफी अच्छे लाइफ एक्सपीरियंस मिले हैं.''

कनिका ने बातचीत में रुबीना से हुई अनबन के बारे में भी बताया. कनिका ने कहा- ''मैंने कोई चीटिंग नहीं की थी. और मुझे नहीं लगता कि इस बारे में मुझे किसी कुछ समझाने की जरूरत है. कभी-कभी लोग जिसे चीटिंग समझते हैं और वो धोखाधड़ी नहीं वो जगह होती है, जहां हम ट्रिक कर के खेलते हैं. वो बाउंड्री के बाहर का माना जाता है. और उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था.''

Advertisement

कनिका मान को उनके सॉफ्ट और बबली नेचर के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या खतरों के खिलाड़ी शो के बाद से क्या ये नजरिया बदल गया है. इस सवाल का जवाब देते हुए कनिका कहती हैं- ''ये बहुत अच्छा सवाल है, देखिए, मैं एक सिंपल लड़की हूं, और मैं हमेशा से ऐसे ही रहना चाहती थी. मैं हमेशा अपने आत्मसम्मान के लिए खड़े रहना पसंद करती हूं. आज की तारीख में भी अपने लिए खड़े रहना आसान है, लेकिन ये एक कीमत के साथ आता है. जब लोग आपके बारे में अपनी राय देने लग जाते हैं. ये ठीक भी है. इंसान ऐसे ही करते हैं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है.''

रोहित शेट्टी और स्टंट्स के बारे में बात करते हुए कनिका ने कहा, ''रोहित सर को मैं बहुत मानती हूं, उनकी इज्जत करती हूं, उनसे हमेशा सीखने को ही मिला है. स्टंट्स का मुझे नहीं पता वो स्क्रीन पर कैसे दिखते हैं, लेकिन वो सच में बहुत मुश्किल होते हैं. स्टंट्स को करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, बहुत शारीरिक और मानसिक ताकत लगती है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement