Advertisement

तेनाली राम फेम Krishna Bharadwaj करना चाहते हैं निगेटिव रोल, 'अच्छा इंसान बनकर थक गया हूं'

अपने किरदारों पर बात करते हए एक्टर ने कहा, अपने डेब्यू शो के बाद से मैंने सिर्फ एक अच्छे लड़के की भूमिकाएं निभाई हैं. मैं टीवी पर एक अच्छे इंसान के रोल करते हुए थक चुका हूं. मैं चाहता हूं कि कोई मुझे नेगेटिव कैरेक्टर ऑफर करे.

कृष्णा भारद्वाज कृष्णा भारद्वाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • कृष्णा को तेनाली राम शो ने दी पहचान
  • गुजराती फिल्मों में भी किया काम

कभी-कभी हम एक्टर को एक तरह के रोल में देखने के आदी हो जाते हैं. पर शायद ये नहीं समझ पाते कि वो एक्टर उसी तरह के रोल में खुश है या नहीं. ठीक उसी तरह जैसे टेलीविजन फैंस तेनाली राम (Tenali Rama) फेम कृष्णा भारद्वाज (Krishna Bharadwaj) को अच्छे रोल में देखना चाहते हैं. पर उन्हें ये नहीं पता कि कृष्णा अब इस तरह के कैरेक्टर्स में बिल्कुल खुश नहीं हैं. 

Advertisement

निगेटिव किरदार करना चाहते हैं कृष्णा
कृष्णा भारद्वाज ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में 'कश्मकश जिंदगी की' सीरियल से की थी. इसके बाद वो 'जसुबेन जयंतीलाल जोशी की ज्वाइंट फैमिली' (Jasuben Jayantilaal Joshi Ki Joint Family) में नजर आये. पर उन्हें टीवी पर असली पहचान 'तेनाली राम' के किरदार से मिली. 'तेनाली राम' के किरदार में कृष्णा भारद्वाज ने दर्शकों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि सबको एक्टिंग का कायल बना लिया.

टेलीविजन के साथ-साथ कृष्णा भारद्वाज ने गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया है. कृष्णा ने अपने एक्टिंग करियर में अधिकतर पॉजिटिव और सादगभरे रोल ही किये है. कई सालों तक पर्दे पर एक जैसे रोल करके कृष्णा अब थक चुके हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने अपने इन किरदारों पर खुल कर बात की है. इसके साथ ये भी बताया कि अब वो किस तरह के रोल करना चाहते हैं. 

Advertisement

Sunny Leone को क्या हो गया? पहली बार सामने आया खतरनाक लुक

किरदारों पर बात करते हए एक्टर ने कहा, 'अपने डेब्यू शो के बाद से मैंने सिर्फ एक अच्छे लड़के की भूमिकाएं निभाई हैं. मैं टीवी पर एक अच्छे इंसान के रोल करते हुए थक चुका हूं. मैं चाहता हूं कि कोई मुझे नेगेटिव कैरेक्टर ऑफर करे. मुझे कुछ अलग करने में दिलचस्पी है.' वो कहते हैं, 'बहुत हो गया अच्छा आदमी रोल.' कृष्णा ने ये भी कहा कि उन्होंने चार सालों तक तेनाली राम के किरदार को काफी एंजॉय किया. अब वो कुछ अलग करना चाहते हैं. 

Sahar Afsha के जबरदस्त डांस से इंप्रेस हुए Pawan Singh, बोले- 'कमरिया लाजवाब लागे'

कृष्णा कहते हैं कि रियल लाइफ में वो ग्लैमर और स्पॉटलाइट की दुनिया से दूर हैं. असल जिंदगी में वो एक साधारण इंसान की तरह जीने में यकीन करते हैं. उम्मीद है कि कृष्णा को जल्द ही उनके मन मुताबिक किरदार निभाने को मिलेंगे और हमें अलग-अलग कैरेक्टर एंजॉय करने को मिलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement