
टीवी का सबसे बड़ा कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो ऑन एयर होने जा रहा है. इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं और बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे थे. अब जब शो फिर से शुरू होने जा रहा है तो ऐसे में लोगों की एक्साइटमेंट भी बढ़ी हुई है. शो में कपिल शर्मा जहां अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस को हंसाते नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ इस बार शो में कृष्णा और सुदेश की जोड़ी भी अपना कमाल दिखाती नजर आएगी. हाल ही में पहले दिन के शूट के बाद कृष्णा ने सुदेश संग एक वीडियो शेयर किया और उनकी तारीफ की.
कृष्णा ने सुदेश संग शेयर किया वीडियो
कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने पुराने जोड़ीदार सुदेश लहरी संग नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच में प्यार और सम्मान की भावना नजर आ रही है. साथ ही पहले दिन के शूट के बाद कृष्णा अपने दोस्त सुदेश की तारीफ कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करने के साथ ही कृष्णा ने कैप्शन में लिखा कि- #TKSS का पहला दिन. पार्टनर @realsudeshlehri संग क्या जबरदस्त शुरुआत हुई. #KrushnaSudesh #SudeshLehri #KapilSharmashow.
कृष्णा ने की सुदेश की तारीफ
वीडियो में कृष्णा ने कहा कि- आज शूटिंग का पहला दिन था और जिस तरह से सुदेश जी ने परफॉर्म किया है मैं उससे बहुत ज्यादा खुश हूं. कमाल कर दिया सुदेश जी. दिल से बहुत खुश हूं आज मैं. आप सब भी जब देखेंगे शो तो ये कहेंगे. मैं दिल से एक चीज और कहना चाहता हूं कि आपका पहला दिन इतना बढ़िया हुआ है ना कि आपके बीवी, बच्चे, पूरा परिवार इतना खुश नहीं होगा जितना हम होंगे.
बिग बॉस में TRP के लिए 'भूत' का ड्रामा? इन कंटेस्टेंट्स ने बनवाया अपना मजाक
कृष्णा का सुदेश संग मजाक
इसके बाद सुदेश भी भावुक हुए और उन्होंने कहा कि दोस्तों ये देखिए, ये होता है सच्चा दोस्त, सच्चा प्यार. इतने में कृष्णा अभिषेक मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मैं तो इसलिए खुश हूं कि 1 करोड़ रुपये आपको उधार दिए हैं ना अब उम्मीद लग रही है कि वापस मिल जाएगा. इसी पर सुदेश खूब जोर-जोर से हंसने लगे और उन्होंने कैमरा बंद करने को कहा. बता दें कि कभी कॉमेडी सर्कस में सुदेश और अभिषेक की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. अब एक बार फिर से दोनों का रियूनियन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.