
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा के बीच के खट्टी-मीठी वार और रिलेशनशिप की हल्की सी कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है. दोनों के बीच की दूरियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. मामा-भांजे की यह जोड़ी अपने बीच की गलतफहमी को दूर करने की हर कोशिश कर रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मामा संग दूरियां जल्द से जल्द अब खत्म हो जाएं.
कृष्णा ने रखा अपना पक्ष
कृष्णा अभिषेक ने कहा कि मामा गोविंदा ने कुछ चीजें ऐसी कहीं, जिन्हें सुनकर मुझे गुस्सा आया, क्योंकि आखिरकार हम हैं तो एक परिवार ही न. कृष्णा और गोविंदा के बीच दूरियां साल 2016 से हैं. दरअसल, बात तब बढ़ी जब 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड से कृष्णा अभिषेक को बाहर कर दिया गया, क्योंकि उसमें गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आने वाले थे. शो में सुनीता ने कई चीजें कहीं. तभी से सुनीता और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच जुबानी जंग जारी है.
दोनों ही एक-दूसरे को इंटरव्यूज में कई चीजें कहती नजर आती हैं. हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने बताया कि मामा गोविंदा संग पैदा हुईं दूरियां कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है और न ही लोगों के लिए यह एक कॉमेडी हो सकती है. जो चीजें हैं, वह असली हैं.
कृष्णा कहते हैं कि मुझे आखिर ऐसी पब्लिसिटी की क्यों जरूर होगी? मुझे नहीं चाहिए. मामा गोविंदा मेरे से भी ज्यादा बड़े स्टार हैं. हम दोनों ही अपनी लाइफ में कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहते हैं. हम दोनों के लिए ही यह खतरनाक हो सकती है. कई बार चीजें हमारे हाथ से बाहर चली जाती हैं. मैं मानता हूं कि उनके कुछ स्टेटमेंट्स को सुनकर मुझे गुस्सा आया था और दुख भी हुआ था. मैंने उनका जवाब दिया और वह न्यूज बन गई. तभी से हमारे रिलेशनशिप में और दूरियां आने लगीं. मैं यह बात मानता हूं कि मैं उनके बेटे जैसा हूं. मैं कुछ चीजों को लेकर नाराज हो सकता हूं, पर मैं जानता हूं कि हम एक परिवार हैं.
कॉमेडियन Krushna Abhishek ने खरीदी स्वैंकी लग्जरी कार, बहन ने फोटो शेयर कर लिखा- सपना सच कर दिया
हाल ही में कृष्णा, गोविंदा को सपोर्ट भी करते नजर आए थे, जब लोग उन्हें उनके एक गाने को लेकर ट्रोल कर रहे थे. कृष्णा ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता लोग चाहे जितना भी मामा को ट्रोल कर लें, कुछ भी कह लें, वह अभी भी बेस्ट हैं. गोविंदा के अंदर आज भी एक आग है और वह शानदार चीजें कर सकते हैं. वह हमेशा से मेरे हीरो रहे हैं, इंस्पिरेशन रहे हैं और मैं हमेशा उन्हें इसी तरह देखता रहूंगा, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए.