Advertisement

Krushna Abhishek ने उड़ाया Archana Puran Singh की 'ड्रिंकिंग हैबिट्स' का मजाक, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

कपिल शर्मा के इस शो में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्स आते नजर आए हैं. हर हफ्ते कोई न कोई आता है और फिल्म का प्रमोशन करके जाता है. इस बार शो में 'थार' फिल्म की स्टार कास्ट नजर आने वाली है.

कृष्णा अभिषेक कृष्णा अभिषेक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST
  • कृष्णा ने उड़ाया अर्चना का मजाक
  • वीडियो हो रहा वायरल

देखा जाए तो हर किसी का वीकेंड कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बिना देखे अधूरा सा नजर आता है. यह शो इस बार नए सीजन और नए गेस्ट्स के साथ वापसी कई महीनों पहले ही कर चुका है. कपिल शर्मा अपने नए पंच लेकर आए हैं. मजेदार किस्सों की बरसात शो में हो रही है. साथ ही इसमें आने वाले गेस्ट्स हंसी के ठहाके लगाते दिखाई देते हैं.

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
कपिल शर्मा के इस शो में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्स आते नजर आए हैं. हर हफ्ते कोई न कोई आता है और फिल्म का प्रमोशन करके जाता है. इस बार शो में 'थार' फिल्म की स्टार कास्ट नजर आने वाली है. शो के मेकर्स सोशल मीडिया पर कई प्रोमोज शेयर करते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं. फैन्स भी बेहद उत्साहित दिखाई देते हैं. मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह के पीने की हैबिट्स का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. 

कृष्णा जोक मारते हुए कहते हैं कि इन्हें पीने का बहुत शौक है. लोगों के घर पर दम आलू बनते हैं. इनके घर पर रम आलू बनते हैं. अर्चना, कृष्णा अभिषेक के इस पंच पर ठहाके मारकर हंसती हैं. इसके अलावा शो में आए गेस्ट्स भी इसपर जोरदार तरीके से हंसते नजर आते हैं. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो पर पहुंचे अनिल कपूर-सतीश कौशिक, प्रोमो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक कभी जैकी बनकर, कभी धर्मेंद्र बनकर तो कभी जितेंद्र बनकर फैंस का दिल बहलाते रहते हैं. कपिल शर्मा शो की दीवानगी दुनियाभर में है. शो के होस्ट कपिल शर्मा अपकमिंग एपिसोड्स में थार की टीम के साथ गुफ्तगू करेंगे. थार मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं. फिल्म में हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख भी अहम रोल में हैं. ये मूवी 6 मई, 2022 को रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement