
पॉपुलर कॉमेडियन्स कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा दोनों ही 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हैं. दोनों ही पहली बार 'कॉमेडी सर्कस' में साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों के बीच दूरियां पैदा होने की भी खबर आई थी. कहा जा रहा था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस काफी ज्यादा बढ़ गई थी, जिसके बाद इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.
नहीं आईं कपिल-कृष्णा के बीच दूरियां
कहा यह भी जा रहा था कि कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को ऑफएयर करना पड़ा, क्योंकि कलर्स चैनल ने कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और कई कॉमेडियन्स के साथ 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शुरू करने का फैसला लिया था. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया और केवल अपने काम पर फोकस किया. कृष्णा अभिषेक अपने शो 'ओएमजी! ये मेरा इंडिया' का नया सीजन लेकर आ रहे हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कहा कि उनके और कपिल के बीच कभी दूरियां नहीं आईं. बल्कि 'फिरंगी' स्टार पहले शख्स थे, जिन्होंने उनके पिता के निधन के बाद उन्हें फोन किया था. कपिल संग अपने इक्वेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों ही एक-दूसरे की इज्जत करते हैं. मीडिया में हम दोनों को दुश्मन बताया गया, लेकिन इन बातों ने हमारी दोस्ती को कभी अफेक्ट नहीं किया. इसके साथ ही कृष्णा ने अपने सभी को-स्टार्स के बारे में बताया.
Govinda के कॉमेंट्स सुनकर आया था Krushna Abhishek को गुस्सा, मामा संग रिलेशन पर खुलकर बोले कॉमेडियन
भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, सुदेश लहरी समेत सभी के साथ कृष्णा का अच्छा बॉन्ड है. हम सभी 'द कपिल शर्मा शो' को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश में रहते हैं, क्योंकि हम सभी सिक्योर लोग हैं. अगर हम एक-दूसरे के बारे में कुछ खराब कहने लगेंगे तो इससे शो पर फर्क पड़ेगा. मीडिया को फुटेज मिलेगी जो कि खराब चीज है. अगर शो हमारे काम से सुपरहिट होता है तो हम भी तो सक्सेसफुल होंगे. अगर हम पर्सनल फुटेज के बारे में खराब चीजें बोलेंगे या यह कहेंगे कि उसे ज्यादा लाइन्स मिल रही हैं तो ऐसे में शो पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. शो हिट नहीं हो पाएगा.