Advertisement

फल बेचने वाले की बेटी है ये चाइल्ड एक्टर, इस शो से बदल गई दुनिया

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की सुहाना यानी आलिया शाह के पिता फल विक्रेता हैं और उन्होंने आलिया को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है.

आलिया शाह आलिया शाह
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में देव और सोनाक्षी की बेटी सुहाना का किरदार निभा रही आलिया शाह आज लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं, लेकिन उनका अभी तक का सफर आसान नहीं था.

सुहाना के पिता शाफी शाह फल विक्रेता हैं, जो अपना घर चलाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. शाही ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान बताया, मैं एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री से एकदम नहीं जुड़ा था. कुछ सालों तक मैं शाम को ऑटो भी चलाता था, जिससे कुछ और पैसे कमाकर मैं घर को सपोर्ट कर सकूं.

Advertisement

संस्कारी टीवी शो हुए बोल्ड, अब ये एक्ट्रेस पहनेगी बिकिनी

जब आलिया तीन साल की थी, तब वो टीवी देखकर एक्टर्स की एक्टिंग करती थी. मैं समझ गया कि इसे एक्टिंग का बहुत शौक है. इसलिए मैंने उसे एक्टिंग फील्ड में ले जाने का सोचा. अपने कुछ दोस्तों की सहायता से, दो साल के स्ट्रगल और ऑडिशन के बाद आलिया को सुहाना का रोल मिला. मुझे अपनी बेटी को नेशनल टीवी पर देखकर बहुत खुशी मिलती है.

चीन पर भी चला नागिन का जादू, हिट हो रही हैं मौनी

आलिया अपने एक्टिंग करियर को बहुत एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने बताया कि मेरे को-स्टार प्रज्ञाज जैन मेरे बेस्ट फ्रैंड बन गए हैं. हम सेट पर साथ में बहुत मस्ती करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement