
मोहित मलिक टीवी की दुनिया के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अब्यूसिव हसबैंड से लेकर रोमांटिक म्यूजिशयन तक का किरदार प्ले किया है. बीते 19 सालों में मोहित ने कई अलग किरदारों से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन अब सालों की मेहनत के बाद मोहित बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. मोहित की नई शुरुआत से पहले आइए एक नजर उनके करियर पर डालते हैं.
बॉलीवुड में धमाका करेंगे मोहित?
टीवी पर राज करने के बाद हैंडसम हंक एक्टर मोहित मलिक अब अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये मोहित के लिए बहुत बड़ा मौका है. फिल्मी पर्दे पर दिखने के लिए मोहित सुपर एक्साइटेड हैं.
मोहित ने एक इंटरव्यू में अपने डेब्यू पर बात करते हुए कहा- मैं शोबिज में पिछले 19 सालों से काम कर रहा हूं. लेकिन शुरुआत में मेरा लक्ष्य सिर्फ पैसे कमाना और अपना घर चलाना था. इसके अलावा पहले मैं अपने एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करना चाहता था और उसके बाद ही फिल्मों में एंट्री करना चाहता था. पिछले कुछ समय से मुझे लग रहा था कि मुझे फिल्मों में ट्राई करना चाहिए और आखिर मुझे ये मौका मिल गया है.
छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत
मोहित मलिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो सबसे पहले साल 2005 में टीवी शो 'मिली' में दिखे थे. इसके बाद मोहित 'जब लव हुआ', 'बेटियां अपनी या पराया धन', 'परी हूं मैं', 'गोदभराई', 'फुलवा' समेत कई शोज में दिखाई दिए. लेकिन उन्हें टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से घर-घर में खास पहचान मिली.
टीवी सीरियल्स के अलावा मोहित रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं. सबसे पहले वो 'नच बलिए 4' में दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा 8', और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज में अपने टैलेंट से लोगों को इंप्रेस किया है.
19 साल तक टीवी की दुनिया पर राज करने के बाद अब मोहित को एक बड़ा ब्रेक मिला है. अजय देवगन के साथ पहली ही फिल्म में काम करना मोहित के लिए काफी बड़ी बात है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मोहित के करियर को 'आजाद' फिल्म से कितनी तगड़ी उड़ान मिलती है.