Advertisement

जानें कैसी है कुल्फी की ऑनस्क्रीन पापा स‍िकंदर संग केम‍िस्ट्री

अभिनेता मोहित मलिक टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आ रहे अभिनेता मोहित मलिक अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के लिए घर से खाना ले जाते हैं.

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' 'कुल्फी कुमार बाजेवाला'
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

अभिनेता मोहित मलिक टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आ रहे अभिनेता मोहित मलिक अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के लिए घर से खाना ले जाते हैं. शो में सिकंदर का किरदार निभा रहे मोहित बीते 10 वर्षो से शहर में रह रहे हैं जबकि शो में उनकी बेटी का किदार निभा रही आकृति और उनका परिवार पांच महीने पहले ही मुंबई शिफ्ट हुआ है.

Advertisement

सेट पर मा‍ेह‍ित रखते हैं कुल्फी का ख्याल

मोहित ने कहा, "आकृति मेरी बेटी की तरह है. मुझे याद है कि एक बार लंच के लिए मैं शकरकंदी ले गया था और उसे वह बहुत पसंद आए थे. उसके बाद से मैं हर रोज उसके लिए अलग से लंच लेकर जाता हूं. कई बार मेरी पत्नी अदिति खुद से उसे फोन कर पूछती है कि वह लंच में क्या खाना पसंद करेगी. हमारे बीच इस तरह का बांड बन गया है."

बता दें शो में मोहित मलिक रॉकस्टार की भूमिका में हैं. लंबे समय बाद टीवी पर वापसी से मोहित काफी खुश हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे रॉकस्टार का रोल निभाना बहुत अच्छा लग रहा है. शो की कहानी कई बार दिल को छू लेती है. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. शो की कहानी पिता और बेटी के इमोशनल र‍िलेशन पर लिखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement