Advertisement

कुल्फी कुमार बाजेवाला: मां ने बेटी को पिलाया जहर, शो के ट्रैक पर भड़के लोग

Kullfi Kumarr Bajewala trolled कुल्फी कुमार बाजेवाला जबसे ऑनएयर हुआ है टीआरपी चार्ट में अच्छी रैंकिंग पर बना हुआ है. शो को लेटेस्ट ट्रैक की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. दर्शकों ने मेकर्स को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

कुल्फी कुमार बाजेवाला की अमायरा (फोटो: इंस्टाग्राम) कुल्फी कुमार बाजेवाला की अमायरा (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला को लेटेस्ट ट्रैक की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि लवलीना (अंजलि आनंद) ने खुद की बेटी अमायरा (मायरा सिंह) को जहर पिलाया. जिसके बाद अमायरा की तबीयत बेहद बिगड़ गई. वे अस्पताल में भर्ती हैं. ये ट्रैक दर्शकों को अखर रहा है. उन्होंने मेकर्स पर सवाल उठा दिया है.

Advertisement

शो को लेकर लोगों का गुस्सा किस कदर भड़का हुआ है ये उनके कमेंट्स से पता चलता है. ऑडियंस ये मानने को तैयार नहीं है कि कैसे एक मां अपनी ही बेटी को मौत के कुएं में धकेल सकती है. फैंस मेकर्स से निराश हैं. उनका मानना है कि ये एक बेहूदा ट्रैक है. इस सीन को यूजर्स घटिया, इडियट, बेहूदा और वाहियात बता रहे हैं. लोगों की मेकर्स से अपील है कि वे इस तरह के ट्रैक पर रोक लगाए.

क्या है कहानी जिस पर उठा बवाल

कहानी के मुताबिक, लवलीना अपने पति सिकंदर (मोहित मलिक) की जिंदगी में लौटने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए वे अपनी बेटी का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकी. लवलीना ने अमायरा को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. इसी बीच लवलीना को पता चलता है कि कुल्फी सिकंदर की बेटी है. सिकंदर का कुल्फी से ध्यान खींचने के लिए लवलीना अपनी बेटी अमायरा को जहर पिलाती है. अस्पताल में अमायरा की हालत नाजुक बनी हुई है. लवलीना की रिएलिटी से अंजान सिकंदर और कुल्फी, अमायरा के लिए दुआ मांग रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि कुल्फी कुमार बाजेवाला में बाप-बेटी का अनोखा रिश्ता दिखाया गया है. शो जबसे ऑनएयर हुआ है टीआरपी चार्ट में अच्छी रैंकिंग पर बना हुआ है. शो में सिकंदर संग कुल्फी और अमायरा का रिश्ता दिल छूने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement