Advertisement

'कुमकुम भाग्य' फेम अश्लेषा सावंत हुईं कोरोना संक्रमित, शेयर की पोस्ट

अश्लेषा सावंत ने बताया कि उन्होंने खुद को घर पर क्वारनटीन कर लिया है और डॉक्टर्स की निगरानी में वह दवाएं ले रही हैं. इसके अलावा वह अपनी सेहत और डायट का भी पूरी ख्याल रख रही हैं.

अश्लेषा सावंत अश्लेषा सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

टीवी के पॉपलुर शो 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है. अश्लेषा सावंत ने बताया कि उन्होंने खुद को घर पर क्वारनटीन कर लिया है और डॉक्टर्स की निगरानी में वह दवाएं ले रही हैं. इसके अलावा वह अपनी सेहत और डायट का भी पूरी ख्याल रख रही हैं. 

Advertisement

अश्लेषा सावंत ने दी यह जानकारी
एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने पोस्ट में लिखा, "मैं आज कोरोना संक्रमित पाई गई हूं. डॉक्टर्स की सलाह मानते हुए मैंने खुद को घर पर आइसोलेट करने के साथ क्वारनटीन कर लिया है. आप लोग भी अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहिए. सबसे जरूरी शांत रहिए. दुआएं और मजबूती आप सभी के लिए. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया." इस पोस्ट के साथ अश्लेषा सावंत ने ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर को हाथ में रखकर फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. 

ऐसे की करियर की शुरुआत

बता दें कि अश्लेषा सावंत ने 'कुमकुम भाग्य' सीरियल में मीरा का किरदार अदा किया है. इसमें इनके साथ शब्बीर और श्रृति झा मुख्य भूमिकाओं में थे. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में एक छोटा सा अहम रोल निभाकर की थी. 

Advertisement

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' के एक्टर मिशाल रहेजा बने सिंगर, लॉकडाउन में तैयार किया गाना

इसके बाद यह कई सीरियल्स का हिस्सा बनीं. इसमें 'सात फेरे' और 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' शामिल रहे. इन दोनों ही सीरियल्स में इनकी भूमिकाएं चर्चा में रहीं. इसके अलावा अश्लेषा सावंत ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'पवित्र रिश्ता', 'कहीं तो होगा' समेत कई सीरियल्स में किरदार निभाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement