Advertisement

इश्कबाजी से शादी तक: वायरल हो रहा कुणाल जयसिंह के संगीत के जश्न का वीड‍ियो

स्टार प्लस के ह‍िट शो इश्कबाज से मशहूर हुए ओमकारा सिंह ओबरॉय यान‍ि कुणाल जयसिंह 20 द‍िसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं. शादी से पहले संगीत, मेहंदी की रस्में पारंपर‍िक र‍िवाजों के साथ पूरी हुई हैं.

कुणाल जयस‍िंह-भारती कुमार कुणाल जयस‍िंह-भारती कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

स्टार प्लस के ह‍िट शो इश्कबाज से मशहूर हुए ओमकारा सिंह ओबरॉय यान‍ि कुणाल जयसिंह 20 द‍िसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं. शादी से पहले संगीत, मेहंदी की रस्में पारंपर‍िक र‍िवाजों के साथ पूरी हुई हैं. दोनों स्टार्स के परिवारों में शादी का जशन जोर-शोर से चल रहा है.

बीती रात बुधवार को कुणाल और भारती की संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ. दोनों ने अपने पर‍िवार और दोस्तों संग पार्टी एंजॉय किया. पार्टी में इश्कबाज की टीम के लीड एक्टर नकुल मेहता भी नजर आए. इश्कबाज में नकुल मेहता कुणाल जय स‍िंह के बड़े भाई का रोल न‍िभा रहे थे. हालांकि अभी कहानी में लीप ल‍िया गया है, इसल‍िए शो में पुराने चेहरों को बाहर रखा गया है.

Advertisement

मेहंदी और संगीत की रस्म में कुणाल जयसिंह ने पर्पल और व्हाइट कलर के शेरवानी में नजर आए. कुणाल और भारती के संगीत के फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को 6 साल से डेट कर रहे हैं.

अपने र‍िश्ते को पहली बार दोनों ने 2012 में एक्सेप्ट किया था. र‍िश्ते के बारे में बताते हुए कुणाल जयसिंह ने कहा, हम दोनों ने अपने र‍िश्ते के बारे में सबसे पहले पैरेंट्स को बताया. इसके बाद हम दोनों ने पब्ल‍िकली अपने र‍िश्ते को बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement