
टीवी धारावाहिक कुंडली भाग्य बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में जीटीवी के रियलिटी टीवी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में एक अहम खुलासा किया है. शो में हाल ही में दिग्गज प्लेबैक सिंगर मीका सिंह भी पहुंचे जिनके सामने श्रद्धा ने उनके पहले ऑडीशन के बारे में बताया जो उन्होंने मीका सिंह के पॉपुलर डांस नंबर के लिए दिया था.
कुंडली भाग्य के करण (धीरज धूपर) और प्रीता (श्रद्धा आर्या) के साथ शो का ये एपिसोड काफी खास है जिसके प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिए गए है. दोनों ही कलाकारों ने मीका सिंह की मौजूदगी में जमकर मौज-मस्ती की और इसी दौरान श्रद्धा ने बताया कि किस तरह जब वह छोटी बच्ची थीं तो उन्होंने ये ऑडीशन दिया था.
उन्होंने बताया, "जब मैं छोटी बच्ची थी, स्कूल में पढ़ रही थी और मेरा इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं था, तब मैं दिल्ली के एक शॉपिंग मॉल में गई थी. मैंने देखा कि एक जगह भारी भीड़ लगी हुई है, मैं ये देखकर हैरान थी. मैं देखना चाहती थी कि क्या हो रहा है? मैं वहां गई और पता चला कि एक कॉन्टेस्ट चल रहा है जिसमें जीतने पर विजेता को एक शो में मीका के साथ डांस करने का मौका मिलेगा."
इस गाने पर किया था मीका संग डांस
श्रद्धा ने कहा, "मुझे ये जानकर बहुत एक्साइटमेंट हुआ और मैंने उस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था. मैंने इस कॉन्टेस्ट में सॉन्ग 'दिल ले गई ले गई' पर डांस किया था, और किसी तरह... मैं जीत गई. इस तरह मुझे मीका सिंह के साथ 'सावन में लग गई आग' गाने पर परफॉर्म करने का मौका मिला." इसके बाद मीका ने कहा, "श्रद्धा और मैंने मिलकर एक लंबा सफर तय किया है और हमने हालांकि बहुत से शो साथ किए हैं लेकि मैं कहना चाहूंगा कि वो एक सेल्फ मेड स्टार है."