Advertisement

महाराष्ट्र में शूटिंग बंद होने पर क्या बोले स्टार्स, हरियाणा-गोवा में चला रहा शूट

मुंबई में भी लॉकडाउन लगाने के साथ-साथ शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बाद चर्चित टीवी शो कुंडली भाग्य की टीम ने शूटिंग लोकेशन मुंबई से बदलकर गोवा करने का फैसला किया है. शो की शूटिंग लोकेशन बदले जाने को लेकर शो के कलाकारों ने अपनी राय व्यक्त की है.

कुंडली भाग्य का एक सीन कुंडली भाग्य का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों में अलग-अलग तरीके से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. मुंबई में भी लॉकडाउन लगाने के साथ-साथ शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बाद चर्चित टीवी शो कुंडली भाग्य की टीम ने शूटिंग लोकेशन मुंबई से बदलकर गोवा करने का फैसला किया है. शो की शूटिंग लोकेशन बदले जाने को लेकर शो के कलाकारों ने अपनी राय व्यक्त की है.

Advertisement

कुंडली भाग्य फेेेम अंजुम फकीह ने कही ये बात
टीवी शो 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग को अस्थायी तौर पर गोवा ले जाने को लेकर अंजुम फकीह (सृष्टि) ने कहा, "जी हां, हम महाराष्ट्र में शूटिंग पर लगाई गईं पाबंदियों और लॉकडाउन के चलते कुछ हफ्तों के लिए अपनी शूट लोकेशन गोवा ले जा रहे हैं. अपने आसपास बढ़ते हुए मामलों को देखकर सभी के सामने जोखिम है लेकिन जिंदगी को तो जारी रखना ही होगा और हम इस तरह से शूटिंग नहीं रोक सकते. क्योंकि हम अपने दर्शकों को मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके अलावा शूटिंग बहुत-से क्रू मेंबर्स के लिए जीवनयापन का जरिया है. इसलिए हमारी टीम ने तय किया है कि हम अपना लोकेशन बदल दें और जब तक मुंबई में शूटिंग से पाबंदियां नहीं हटतीं, तब तक हम सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए गोवा में शूटिंग जारी रखें."

Advertisement

क्या बोलीं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी?
'कुमकुम भाग्य' में रिया का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी ने कहा, "जहां तक मैं समझती हूं कि हमें इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चेन को ब्रेक करने की जरूरत है और मैं महाराष्ट्र सरकार के शूटिंग रोकने के फैसले का समर्थन करती हूं, वहीं यह भी देखना होगा कि बहुत-से दैनिक वेतन भोगी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर निर्भर हैं. इसलिए हमें यह शो जारी रखना होगा. कुमकुम भाग्य की बात करूं, तो मुझे खुशी है कि हम गोवा में अपना बेस शिफ्ट करके अपना काम जारी रख रहे हैं और हम लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे. मैं संदीप (उनके पति) को बहुत मिस करूंगी. हम यहां गोवा में एक बायो-बबल बनाएंगे और मुझे लगता है यह बहुत सुरक्षित है, क्योंकि हम शूटिंग से जुड़े लोगों के सिवाय किसी और से नहीं मिल पाएंगे और सभी का नियमित रूप से टेस्ट भी किया जाएगा. मुझे लगता है कि यहां शूटिंग करना मुंबई से ज्यादा सुरक्षित होगा."

अपना टाइम भी आएगा भी गोवा में होगा शूट
जी टीवी के 'अपना टाइम भी आएगा' में रानी का रोल निभा रहीं मेघा रे अपने शो को गोवा में शूट किए जाने को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में शूटिंग रोकने का राज्य सरकार का फैसला असुविधाजनक है, लेकिन यह जरूरी भी है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से होने के नाते हमें सभी के हित में इसका सम्मान करना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि सभी प्रोडक्शन हाउसेस के लिए अब भी एक उम्मीद है, जहां वे अलग तरीके से शूटिंग जारी रखने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं और इस शो और इसकी टीम पर पड़ने वाले असर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए मेरे शो ‘अपना टाइम भी आएगा‘ के मेकर्स ने गोवा में शूटिंग करने का विकल्प चुना. मुझे बायो-बबल में शूटिंग करने के इस नए अनुभव का इंतजार है. मैं पहले से ज्यादा सावधानी बरतने की योजना बना रही हूं, क्योंकि मैंने हाल ही में करीब से कोविड-19 को देखा है. मैं जानती हूं कि यह एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन शो को जारी रखने के लिए यही सबसे सुरक्षित विकल्प है."

Advertisement

हरियाणा में होगी हमारीवाली गुड न्यूज की शूटिंग
‘हमारीवाली गुड न्यूज‘ में नव्या का रोल निभा रहीं सृष्टि जैन ने बताया कि अब इस शो की शूटिंग हरियाणा में होगी. उन्होंने कहा, "एक एक्टर का काम बहुत कठिन और डिमांडिंग होता है. जहां हम सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं और खुद को सुरक्षित रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, वहीं इस महामारी ने महाराष्ट्र में कहर बरपा रखा है. मुझे लगता है कि वर्तमान लॉकडाउन से इस महामारी पर काबू करने और इस चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. इस बीच, हमारा शो हरियाणा जा रहा है, जहां हम बायो-बबल जैसे सुरक्षित वातावरण में शूटिंग करेंगे. यह उन सभी के लिए एक सुखद बदलाव होगा, जिन्होंने लंबे समय से कोई यात्रा नहीं की है. जहां मैं अपने परिवार को मिस करूंगी, वहीं मुझे भी इस नए अनुभव का इंतजार है. इस बीच, मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि वे सुरक्षित रहें और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें."

सूरत में होगी क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी की शूटिंग
जी टीवी के 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' में शुभ्रा का रोल निभा रहीं नेहा मार्दा ने बताया कि उनके शो को अस्थाई तौर पर सूरत शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "चूंकि महाराष्ट्र में शूटिंग पर रोक लगाई गई है, इसलिए अब हम सभी जरूरी सावधानियां बरतते हुए सूरत में शूटिंग करेंगे. यात्रा से पहले सभी क्रू मेंबर्स, स्टाफ और एक्टर्स ने कोविड टेस्ट कराया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर दिन भारी संख्या में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में हमें भी जिम्मेदारीपूर्वक काम लेना होगा और वायरस के फैलाव में योगदान देने से बचना होगा. मैं सभी से अपील करती हूं कि वो मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सुरक्षित रहें."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement