
टीवी क्वीन एकता कपूर सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उनके शोज ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है. एकता के टीवी शोज बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किए जाते हैं. उनके प्रोडेक्शन बैनर को 25 साल से ज्यादा समय हो गया है. अब उनके शो कुंडली भाग्य ने 1000 एपिसोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है. एकता ने एक पोस्ट करते हुए सभी को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स बोला है. साथ ही उन्होंने अपने प्रोडेक्शन में बने ऐसे 12 शोज के बारे में बताया जिन्होंने 1000 एपिसोड्स का माइलस्टोन तय किया.
एकता के इन 12 शोज ने पूरे किए 1000 से ज्यादा एपिसोड्स
एकता ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने उन सभी शोज के नाम दिए हैं जिन्होंने 1000 से ज्यादा एपिसोड्स पूरे किए. इस लिस्ट में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कुसूम, कुमकुम भाग्य (कन्नड़), कल्याणी (तेलुगू), कस्तूरी (तमिल), कादम्बरी (कन्नड़), पवित्र रिश्ता, ये है मोहब्बतें, कुमकुम भाग्य (हिंदी) और कुंडली भाग्य.
फिल्मों में नहीं चला TV की 'कशिश' का जादू, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बदला था धर्म
VIDEO: दिशा परमार को मिले हल्दी सेरेमनी पर Kiss, राहुल वैद्य की बहन ने किया डांस
इन शोज न केवल फैंस को एंटरटेन किया है बल्कि इंडस्ट्री को बेहतरीन स्टार्स भी दिए हैं जैसे स्मृति ईरानी, करण पटेल, सुशांत सिंह राजपूत, अंकिता लोखंडे.
एकता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इंडस्ट्री में 25 साल से अधिक समय के साथ, बालाजी टेलीफिल्म्स ने दुनिया भर के परिवारों को बहुत सारी यादगार यादें और खुशियां दी हैं. अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने एक और माइलस्टोन तय कर लिया है. शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से कुंडली भाग्य तक, 1000 एपिसोड्स पूरे कर चुके हैं.
बता दें कि शो कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं.