Advertisement

कुंडली भाग्य फेम Shraddha Arya का विदाई में दिखा फनी अंदाज, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

श्रद्धा आर्या की विदाई का वीडियो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. अक्सर विदाई के वक्त दुल्हन को नम आंखों के साथ विदा होते देखा जाता है. लेकिन सबकी चहेती और चुलबुली श्रद्धा आर्या के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. श्रद्धा आर्या का विदाई के दौरान फनी अंदाज देखने को मिला.

 श्रद्धा आर्या श्रद्धा आर्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • श्रद्धा आर्या की हुई शादी
  • श्रद्धा आर्या की विदाई का वीडियो वायरल
  • दुल्हन के लिबास में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंध गई हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा आर्य ने दिल्ली बेस्ड नेवी अफसर राहुल शर्मा के साथ सात फेरे लिए. सोशल मीडिया पर श्रद्धा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज ट्रेंड कर रही हैं. इन सभी वीडियोज में सबसे खास है एक्ट्रेस की विदाई का वीडियो.

श्रद्धा की विदाई का वीडियो वायरल
श्रद्धा की विदाई का वीडियो देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. अक्सर विदाई के वक्त दुल्हन को नम आंखों के साथ विदा होते देखा जाता है. लेकिन सबकी चहेती और चुलबुली श्रद्धा आर्या के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. श्रद्धा आर्या का विदाई के दौरान फनी अंदाज देखने को मिला. वे अपने दोस्तों से मजाक करते हुए कहती हैं- मुझे याद रखना दोस्तों. ऐसा बोलते हुए श्रद्धा आर्या खुद भी हंस रही हैं.

Advertisement

 

 

आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन
 

वीडियो में श्रद्धा के दोस्त उन्हें बाय-बाय कह रहे हैं. उनका जवाब देते हुए श्रद्धा हंसते हुए कहती हैं- मुझे याद करना मेरे दोस्तों मेरे दोस्तों. बहुत जलना मेरे दोस्तों बहुत जलना. शादी की रस्मों को निभाते हुए श्रद्धा के कई वीडियो सामने आए हैं. शादी के दिन दुल्हन के लिबास में श्रद्धा आर्या स्टनिंग लगीं. लाल रंग के हैवी वर्क लहंगे में श्रद्धा आर्या खूबसूरत दिखीं. अपने लुक को श्रद्धा ने मैचिंग ज्वैलरी के साथ टीमअप किया. 

इतिहास फिर दोहराएगा, आसिम के नक्शेकदम पर उमर रियाज, बडे़ TV सितारों को पछाड़ बनेंगे फिनाले का हिस्सा?
 

शादी में श्रद्धा आर्या की बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री हुई. श्रद्धा ने अपने होने वाले पति राहुल शर्मा को कहा कि वो उन्हें अपनी बाहों में उठाएं. राहुल ने भी श्रद्धा के हुकुम को मानते हुए उन्हें अपनी बाहों में उठाया. इस दौरान श्रद्धा राहुल को किस करती दिखीं. श्रद्धा ने अभी तक अपने पति की पहचान की मीडिया से छुपाकर रखा था. शादी के दिन पहली बार उनके पति राहुल लोगों के सामने आए. दूल्हा बने राहुल ऑफ व्हाइट कुर्ता पायजामा में हैंडसम लगे. श्रद्धा की शादी में टीवी इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. फैंस न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement