Advertisement

कुशाल टंडन ने नागिन का उड़ाया मजाक, एकता ने कहा- खुद एक्टिंग करना सीख लो

एक्टर कुशाल टंडन ने ट्विटर पर एकता कपूर के शो 'नागिन' का मजाक बना दिया. यह बात एकता को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कुशाल के एक्टिंग स्किल्स पर ही सवाल उठा दिए.

एकता कपूर, कुशाल टंडन एकता कपूर, कुशाल टंडन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

एक्टर कुशाल टंडन ने ट्विटर पर एकता कपूर के शो 'नागिन' का मजाक बना दिया. यह बात एकता को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कुशाल के एक्टिंग स्किल्स पर ही सवाल उठा दिए.

दरअसल, 'ये हैं मौहब्बतें' की शगुन यानी अनिता हसनंदानी ने ट्वीट कर कहा कि कोई मेरी पीठ थपथपाए. मैंने फ्लाइट में जग्गा जासूस और जब हैरी मेट सेजल बैक टू बैक देख ली, वो भी बिना डिसप्रीन के.

Advertisement

अनिता के ट्वीट पर कुशाल ने रिप्लाई किया- रोहित (अनिता के पति) कहां थे? मुझे समझ नहीं आता कि नागिन के दर्शकों को हमें क्या देना चाहिए? यह सिर्फ मजाक है. कोई विवाद नहीं चाहिए.

इस बातचीत में एकता भी कूद पड़ी. उन्होंने कुशाल को रिप्लाई करते हुए लिखा- जो सीन आपने मेरे शो के लिए शूट किया था, उसके लिए कोई मेरी पीठ थपथपाए. हा हा हा, मजाक कर रही हूं.

कुशाल ने इस पर लिखा- साहस दिखाना सेक्सी होता है.

एकता यहां भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने लिखा- अच्छी एक्टिंग करना और सेक्सी होता है. आपको ट्राई करना चाहिए. हालांकि आप शो में शानदार नजर आ रहे हैं.

इसके बाद कुशाल ठंडे पड़ गए. उन्होंने रिप्लाई किया- इंतजार कर रहा हूं जब हम खत्म करें और रिलीज हो. आपके क्रिएटिव वर्ल्ड का हिस्सा बन कर खुद को लकी महसूस करता हूं. जहां तक एक्टिंग की बात है वो आपके गाइडेंस में सीख जाऊंगा.

Advertisement

आपको बता दें कि कुशाल, एकता कपूर के वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement