Advertisement

'...क्योंकि सास भी कभी बहू थी' डायरेक्ट करने वाले तलत जानी का निधन

...क्योंकि सास भी कभी बहू थी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले तलत जानी का निधन हो गया है.

तलत जानी की फाइल फोटो तलत जानी की फाइल फोटो
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

जाने-माने टीवी डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है. 6 अक्टूबर को उनके बाथरूम में स्लिप होने की खबर आई थी. इसके बाद उन्हें वसाई ईस्ट के IASIS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें दो बार स्ट्रोक आया था.

Advertisement

बता दें कि तलत ने 12 टीवी सीरीज डायरेक्ट की हैं. इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना, ख्वाहिश, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना, ताकत शामिल हैं. इतना ही नहीं टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

अभिनेता तुषार कपूर ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है- आप एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिसने डैड और मुझे दोनों को डायरेक्ट किया.

टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कुणाल ने लिखा है कि तलत उनके करियर के पहले डायरेक्टर थे. आखिरी पलों में उनके साथ न रह पाने का उन्हें अफसोस है.

कल माहिम ने उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement