Advertisement

'शादी नहीं डेट कर रहे', Lalit Modi स्टाइल में शख्स ने Uorfi Javed संग कंफर्म किया अफेयर, फिर...

इन दिनों ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपने रिलेशनशिप को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. ललित मोदी के रिलेशनशिप स्टेटस से प्रेरित होकर एक शख्स ने उर्फी जावेद संग अपने रिश्ते का खुलासा किया है, जिस पर उर्फी का जवाब भी आ गया है.

ललित मोदी, सुष्मिता सेन, उर्फी जावेद ललित मोदी, सुष्मिता सेन, उर्फी जावेद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

14 जुलाई की शाम IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ( Lalit Modi) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) संग अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया. ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. बस फिर क्या, हर तरफ ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते की चर्चा होने लगी. आलम ये है कि ललित मोदी से प्रेरणा लेते हुए एक शख्स ने उर्फी जावेद संग अपने रिश्ते की बात दुनिया के सामने ला दी है. 

Advertisement

किसे डेट कर रही हैं उर्फी?

बिग बॉस ओटीटी से बाहर निकलने के बाद उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन की वजह से छाई रहती हैं. कोई उर्फी को उनकी ड्रेस के लिये ट्रोल करता है, तो कोई उन्हें फैशन आइकन मानता है. मतलब कुछ भी करके उर्फी को इग्नोर करना मुश्किल हो चुका है. उर्फी की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से उनके पास कई प्रपोजल भी आने लगे हैं. 

उर्फी जावेद पोस्ट

ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप की खबरें आते ही उर्फी के चाहने वालों को हिम्मत मिली. इसके बाद शख्स ने ललित मोदी स्टाइल में उर्फी को टैग करते हुए लिखा, शादी नहीं डेट कर रहे हैं, एक दिन वो भी हो जायेगी. इसके बाद शख्स ने उर्फी से उसके मैसेज का जवाब भी मांगा. उर्फी भी कहां चुप बैठने वाली थीं. अपने फैन के मैसेज का जवाब देते हुए उर्फी लिखती हैं, आई कान्ट.

Advertisement

पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाह

ऐसा पहली बार नहीं जब उर्फी रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी उनके रिलेशनशिप को लेकर तमाम अफवाहें उड़ चुकी हैं. पर हर बार उर्फी ने इस तरह की अफवाहों को सिरे से नाकार दिया. उर्फी को मिल रहे प्रपोजल से एक बात साफ है कि अगर कुछ लोग उन्हें ना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उन्हें दिल से चाहते हैं. अभी तो उर्फी ने प्यार-व्यार के चक्कर में पड़ने से इंकार कर दिया. आगे देखते हैं कि कोई उनके दिल को छू पाता है या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement