Advertisement

'तारक मेहता' में डॉ. हाथी का आखिरी शॉट, वायरल हो रहा है ये सीन

तारक मे‍हता की एक्ट्रेस ने शेयर किया डॉ. हाथी का शो के लिए शूट हुआ आखि‍री सीन.

कवि कुमार आजाद कवि कुमार आजाद
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद के निधन की खबर से अभी तक प्रशंसक उबर नहीं पाए हैं. शो में आजाद के साथि‍यों के लिए भी इसे भूलना काफी कठिन है.

शो की एक्ट्रेस मुनमुन ने कवि कुमार आजाद का एक वीडियो शेयर किया है. ये तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आजाद की आख़िरी शूटिंग है.

Advertisement

शो में खत्म नहीं होगा डॉ. हाथी का रोल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी का किरदार अदा कर रहीं मुनमुन दत्ता ने लिखा, 'ये वही सीन है जब जिसे हाथी भाई ने शनिवार को हमारे साथ शूट किया था. इसके बाद आगे आने वाले एपिसोड में जो भी सीन दिखाए जाएंगे, वो उनके साथ पहले ही शूट किए जा चुके थे.'

यहां देखें. https://www.instagram.com/stories/highlights/17930865385154892/

Photos: डॉ. हाथी को आखि‍री विदाई देने पहुंचे टीवी के ये सितारे

हार्ट अटैक की वजह से 9 जुलाई को कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था. रिपोट्र्स की मानें तो डॉक्टर्स ने उनकी मौत की वजह उनका बढ़ा हुआ वजन बताया. डॉक्टर ने उन्हें बैरिएट्रिक सर्जरी कराने की सलाह भी दी थी. लेकिन उन्होंने डॉक्टर की बात नहीं मानी. इसकी वजह थी कवि कुमार आजाद नहीं चाहते थे कि उनका वजन कम हो और उन्हें अपने किरदार डॉ. हाथी से हाथ धोना पड़े. कवि कुमार ने बेराजगारी के डर से बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं करवाई.

Advertisement
डॉ. हाथी का रोल नहीं होगा खत्म ये है आगे का प्लान

कवि कुमार आजाद की मौत के बाद क्या तारक मेहता का उलटा चश्मा शो के पसंदीदा कलाकार डॉ. हंसराज हाथी का किरदार खत्म हो जाएगा? इस सवाल के जवाब का दर्शकों को इंजतार था. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर अमित मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं होगा, डॉ. हाथी के किरदार को जारी रखा जाएगा. असित मोदी का कहना है कि हमें कवि‍ कुमार आजाद के जाने का बहुत दुख है लेकिन किरदार को आगे शो में खत्म नहीं किया जाएगा. हम शो में इस किरदार के लिए दूसरा रि‍प्लेसमेंट तलाश रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement