Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दीपेश भान ने बचाई थी 'जेठालाल' की शादी, निभाया था ये रोल

'भाबीजी घर पर है' शो के एक्टर दीपेश भान के निधन से टीवी इंडस्ट्री शॉक में है. 'भाबीजी घर पर है' शो में दीपेश, मलखान का किरदार निभाते थे. उनकी चर्चा भले इस शो के लिए हुई हो, लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर भी दीपेश एक महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं? आइए आपको याद दिलाते हैं.

जेठालाल और प्यारे मोहन जेठालाल और प्यारे मोहन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

शनिवार को, टीवी शो 'भाबीजी घर पर है' के एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) के निधन की खबर से सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, टीवी दर्शकों में भी शोक का माहौल है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि वो क्रिकेट खेल रहे थे और खेलते हुए गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिर्फ 41 साल की उम्र में दीपेश का अचानक इस तरह चले जाना लोगों के लिए किसी शॉक से कम नहीं है.

Advertisement

'भाबीजी घर पर है' (Bhabiji Ghar Par Hai) शो में दीपेश का निभाया मलखान का किरदार सभी को बहुत पसंद था. हालांकि, घर-घर में उनका नाम पहुंचाने वाले इस शो तक आने के सफर में दीपेश ने बहुत संघर्ष किया था. 'भाबीजी घर पर है' के अलावा उन्होंने 'कॉमेडी का किंग कौन' 'चैंप' और 'सुन यार चिल मार' जैसे कई शोज में काम किया था.

दीपेश कई साल से टीवी शोज में छोटे-छोटे रोल करते आ रहे थे. लोगों को उनके ऐसे कई किरदार याद भी रह गए, मगर ये बहुत कम लोगों को याद है कि वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पर भी नजर आ चुके थे.

'तारक मेहता...' में ये था दीपेश का किरदार

टीवी के सबसे पुराने और पॉपुलर शोज में से एक 'तारक मेहता...' पर दीपेश ने जेठालाल का केस लड़ने वाले वकील प्यारे मोहन का किरदार निभाया था. 2013 पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में एक बहुत मजेदार स्टोरी लाइन आई थी, जिसमें दीपेश का किरदार बहुत महत्वपूर्ण था.

Advertisement

जेठालाल और गुलाबो की शादी 

शो पर आए एक ट्विस्ट में कुछ यूं हुआ था कि अचानक गोकुलधाम सोसाइटी पहुंची एक महिला गुलाबो ने दावा किया था कि वो जेठालाल की पहली पत्नी है. जब गुलाबो अपने दावे से पीछे नहीं हटी तो जेठालाल ने उसके केस को कोर्ट में चुनौती दी. और कोर्ट में उनके वकील थे प्यारे मोहन, जिनका किरदार दीपेश भान ने निभाया था. 

दीपेश भान

असल में, जेठालाल अपनी शादी से पहले, कुंवारेपन के आखिरी चंद दिनों का मजा लेने दोस्तों के साथ कश्मीर गए थे. जहां उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग में शादी के बहुत छोटे से सीन में नजर आने के लिए अपना हाथ उठा दिया. 

शादी के उस सीन में उनकी पत्नी के रोल में गुलाबो थीं. ये फिल्म तो कभी रिलीज नहीं हुई, मगर शादी के उस सीन की वजह से गुलाबो की रियल लाइफ शादी कभी नहीं हुई. इसलिए कोई चारा न देख वो गोकुलधाम खोजकर जेठालाल के दरवाजे पर पहुंच गई थीं. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की इस मजेदार स्टोरीलाइन का अंत इस तरह हुआ कि कोर्ट में जेठालाल बेगुनाह साबित हुए और गुलाबो का शादी वाला दावा झूठ. लेकिन केस हार जाने के बावजूद, सिर्फ एक फिल्मी सीन के चक्कर में तनहा रह गई गुलाबो के साथ सभी को सहानुभूति हो जाती है. 

Advertisement

अंत में जेठालाल का वकील प्यारे मोहन ही उससे शादी कर लेता है. दीपेश ने प्यारे मोहन के किरदार में बहुत मजेदार काम किया था और पूरी कहानी का माहौल बना दिया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement