Advertisement

Lock Upp: Ali Mercchant ने गिनाईं एक्स वाइफ Sara Khan की कमियां, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

अली मर्चेंट और सारा खान ने इमोशनल टास्क में हिस्सा लिया. इस टास्क में अली मर्चेंट को सारा खान की वो कमियां पढ़नी थीं, जो उन्हें अपने अंदर ठीक करने की जरूरत है. इस टास्क का वीडियो वायरल हो गया है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

सारा खान, अली मर्चेंट सारा खान, अली मर्चेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • लॉक अप में हुआ इमोशनल टास्क
  • अली मर्चेंट ने गिनाईं कमियां
  • सारा की कमियों पर की बात

अली मर्चेंट (Ali Mercchant) और सारा खान (Sara Khan) इन दिनों रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में नजर आ रहे हैं. खराब शुरुआत के बाद अली और सारा का रिश्ता शो पर ठीकठाक हो गया है. सारा और अली ने बिग बॉस सीजन 4 में शादी की थी. शो से बाहर आने के कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे. अब 12 साल बाद दोनों लॉक अप में साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अली ने गिनाईं सारा की कमियां

लॉक अप के शुरूआती दिनों में अली और सारा को काफी दिक्कतें आई थीं. ऐसे में दोनों ने आपस में बैठकर बात की कि कैसे शो में आगे बढ़ना है. इसके कुछ समय बाद दोनों ने इमोशनल टास्क में हिस्सा लिया. इस टास्क में अली मर्चेंट को सारा खान की वो कमियां पढ़नी थीं जो उन्हें अपने अंदर ठीक करने की जरूरत है. 

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'बच्चन पांडे' का जादू, दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट

इमोशनल टास्क का वीडियो हुआ वायरल 

होलिका दहन के दिन लॉक अप के कंटेस्टेंट्स को एक कागज पर अपनी कमियों को लिखना था. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के लेटर उठाकर उसे सभी के सामने पढ़ना था. लेटर को पढ़ने के बाद जेल में बनाई गई बॉनफायर में इसे डाल देना था. शो के इस एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisement

वीडियो में अली मर्चेंट लेटर पढ़ते दिख रहे हैं. वह कहते हैं, 'मैं, सारा खान, मैं जल्दी लोगों की बातों में आ जाती हूं. मुझे अकेले डर लगता है. मुझे जल्दी गुस्सा आता है. मैं बहुत इमोशनल हूं और मैं जल्दी निणय ले लेती हूं, जबकि मुझे समय लेकर दो बार सोचने की जरूरत है. मैं रोज खुद को एक बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कर रही हूं.'

TKSS: Kapil Sharma ने Sanjeev Kapoor को खाना देने से किया इनकार, ये है वजह

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे सारा से प्यार है. वह सही में अच्छी लड़की हैं.' दूसरे ने लिखा, 'यह दिल पिघलाने वाला पल था. हमें नहीं पता कि सारा और अली के बीच क्या हुआ, लेकिन उन्होंने अली के शो में होने को अच्छे से हैंडल किया है.' रियलिटी शो लॉक अप को आप MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement