Advertisement

Lock Upp में मिल रहे हैं दो दिल! Anjali Arora ने Munawar Faruqui से किया प्यार का इजहार

लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शो देखने वालों को अब तक इनके बीच दोस्ती नजर आती थी. पर अब इनका प्यार जगजाहिर हो चुका है. शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें अंजलि स्टैंडअप कॉमेडियन से अपने प्यार का इजहार करती दिख रही हैं.

मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST
  • करीब आये मुनव्वर-अंजलि
  • मुनव्वर करने लगे ब्लश

Lock Upp: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप लगातार सुर्खियों में है. एक तरफ शो में होने वाले झगड़े और खुलासे लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब लॉक अप में धीरे-धीरे दो दिल मिल रहे हैं. यहां बात हो रही है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ और मुनव्वर फारूकी की. आज कल शो खुलासों से ज्यादा इनकी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में है.

Advertisement

अंजली ने मुनव्वर से किया प्यार का इजहार
लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शो देखने वालों को अब तक इनके बीच दोस्ती नजर आती थी. पर अब इनका प्यार जगजाहिर हो चुका है. शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें अंजलि स्टैंडअप कॉमेडियन से अपने प्यार का इजहार करती दिख रही हैं. वहीं मुनव्वर भी अंजली की फीलिंग जानने के बाद ब्लश करते दिखे. 

Alia Bhatt को फिटनेस में टक्कर देती हैं रणबीर कपूर की बहन Riddhima, तस्वीरें है सबूत

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मुनव्वर और अंजलि अपने-अपने बेड पर लेटे हुए हैं. इसके बाद अंजलि मुनव्वर से पूछती हैं, क्या वे उनसे मिलने शो के बाद दिल्ली आएंगे. जवाब में मुनव्वर कहते हैं उन्हें दिल्ली क्यों आना है? इसके बाद अंजली उनसे कहती हैं कि परेशान हो गया ना तू. अंजली की बात का जवाब देते हुए मुनव्वर फिर कहते हैं, मैं तुझसे पहले से ही परेशान हूं.

Advertisement

Alia Bhatt Family: इमरान हाशमी हैं आलिया के रिश्तेदार, जानें कितना बड़ा है भट्ट परिवार

कुछ देर तक दोनों के बीच मस्ती-मजाक का ये सिलसिला यूंही चलता रहा. इसके बाद वो लम्हा आया जिसका दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. वीडियो में अंजलि, मुनव्वर से आई लव यू कहती नजर आती हैं. इसके बाद मुनव्वर कितने खुश हैं. ये आप प्रोमो में देख ही सकते हैं. फैंस को मुनव्वर और अंजलि की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है. अब देखते हैं कि आने वाले वक्त में इन दोनों का रिश्ता कितना आगे बढ़ पाता है. 

आपको अंजलि का इजहार-ए-इश्क कैसा लगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement