Advertisement

Lock Upp में Ali Merchant की एंट्री, Ex हसबैंड को देख Sara Khan के बदले तेवर, गुस्से में किया वॉक आउट

कंगना रनौत के लॉक अप में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. शो के नए कैदी सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट हैं. जेल में अली को देखकर सारा का चेहरा उतर जाता है और वो गुस्से में वॉक आउट कर लेती हैं.

अली मर्चेंट, सारा खान अली मर्चेंट, सारा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • लॉक अप में अली मर्चेंट की एंट्री हो गई है
  • अली ने शो में सभी कैदियों को दिया स्टैंडिंग ओवेशन

लॉक अप को हिट और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स शो में नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. शो में अब नया फ्लेवर एड करने के लिए मेकर्स ने शो की कैदी सारा खान के एक्स हसबैंड की कंगना के जेल में एंट्री करा दी है. लॉक अप में एक्स हसबैंड अली मर्चेंट को देखकर सारा खान के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

लॉक अप में अली की धमाकेदार एंट्री

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में अली मर्चेंट धमाकेदार तरीके से कंगना रनौत की जेल में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. अली शो में अपनी एंट्री को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड और हैप्पी दिखाई दे रहे हैं. 

अली जेल में एंट्री करके सभी से मिलते हैं और कैदियों के गेम की तारीफ करते हुए कहते हैं- मैं यहां का नया कैदी हूं. मैं आपका बताना चाहता हूं कि आप लोग काफी अच्छा कर रहे हो. सबसे पहले तो मैं आप सबको एक स्टैडिंग ओवेशन देना चाहता हूं, क्योंकि आप लोग वाकई में काफी अच्छा कर रहे हैं. 


आसान नहीं था The Kashmir Files को पर्दे पर उतारना, शूटिंग के समय जारी हुआ था फतवा 

बिकिनी में Urfi Javed ने नजरें झुकाकर दिए पोज, दिलकश लुक देख इम्प्रेस हुए फैंस 

Advertisement

एक्स हसबैंड को देखकर सारा का उतरा चेहरा

लॉक अप में आने के बाद अली मर्चेंट तो फुल ऑन एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, लेकिन अली को देखकर सारा खान का मूड बिगड़ जाता है. सारा गुस्से में वॉक आउट कर लेती हैं. अली की एंट्री के सारा के एक्सप्रेशंस देखकर साफ समझ आ रहा है कि वो एक्स हसबैंड को शो में देखकर काफी दुखी हैं. 

सारा खान और अली मर्चेंट ने रियलिटी शो बिग बॉस में दुनिया के सामने एक दूसरे संग निकाह करके शादी रचाई थी. लेकिन शो से निकलने के कुछ समय बाद ही दोनों ने अपनी शादी को तोड़ दिया था. रिश्ता टूटने के बाद अली और सारा कई बार एक दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं.

अब कंगना की जेल में एक साथ रहकर दोनों के बीच की दूरियां कम होंगी या फिर दोनों के रिश्ते और भी ज्यादा बिगड़ जाएंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement