Advertisement

Lock Upp: जेलर Karan Kundrra ने खोया आपा, गुस्से में कंटेस्टेंट्स को दी गाली

करण कुंद्रा गेम खेल रहे कंटेस्टेंट्स को गाइड करते दिखाई देते हैं. पर जब कोई उनकी बात नहीं सुनता तो करण अपना आपा खो बैठते हैं और जोर से चिल्लाते हुए गाली दे बैठते हैं. वे एक-एक कंटेस्टेंट्स को नाम से बुलाते हैं और उनकी गलत‍ियों पर उन्हें गेम से बाहर करते हैं.

करण कुंद्रा करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • जेलर करण कुंद्रा का फूटा कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा
  • गेम से किया बाहर दी गाली

कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप काफी चर्चा में है. आए दिन कंटेस्टेंट्स के गहरे राज तो कभी कंटेस्टेंट्स के झगड़े, दर्शकों को शो की बात करने पर मजबूर कर रहे हैं. हाल ही में करण कुंद्रा ने जेलर के तौर पर शो में एंट्री ली है. आते ही करण कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा झाड़ते नजर आए. नौबत यहां तक आ गई क‍ि वे गुस्से पर काबू खो बैठे और कंटेस्टेंट्स को गाली दे दी. 

Advertisement

करण कुंद्रा ने खोया आपा 

वीड‍ियो में करण कुंद्रा का टेंपरामेंट हाई होते देखा जा सकता है. वे कंटेस्टेंट्स पर चिल्ला पड़ते हैं और फ‍िर उनके मुंह से गाली निकलती है. वे गेम खेल रहे कंटेस्टेंट्स को गाइड करते दिखाई देते हैं. पर जब कोई उनकी बात नहीं सुनता तो करण अपना आपा खो बैठते हैं और जोर से चिल्लाते हुए गाली देने लगते हैं.

बेटा या बेटी? Rihanna के शॉपिंग बैग ने किया पॉपस्टार के होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील

वे कहते हैं- 'हम नहीं चाहते क‍ि आप में से किसी को भी चोट लगे. तुम लोग मेरी बात सुनोगे या नहीं. बंद करो...अब कोई नहीं बैठेगा...बैठेगा...सभी वहीं खड़े हो जाओ.' करण का गुस्सा यहीं नहीं खत्म होता है. वे आगे एक-एक कंटेस्टेंट्स को नाम से बुलाते हैं और उनकी गलत‍ियों पर उन्हें गेम से बाहर करते हैं. वे निशा रावल और बबीता फोगाट को उनकी मिस्टेक्स बताते हुए उन्हें चेतावनी देते हैं.

Advertisement

करण कहते हैं- 'अगर अब कोई कैदी स्क्वाट्स करेगा तो वो गेम से बाहर हो जाएगा. ओके. अगली बार मुझसे पंगा मत लेना. पहले सीटी से राउंड शुरू होगी, दूसरी सीटी बजने पर तुम सब गेम बंद करोगे. समझे? ना स्क्वाट और ना ही झुकना है.' जब करण कंटेस्टेंट्स को डांटते हैं तब मुनव्वर फारूखी और साइशा श‍िंदे हंसते और ताली बजाते दिखाई दिए. 

फूड डिलीवरी राइडर बने Kapil Sharma, फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'

ब‍िग बॉस 15 में तेजस्वी संग बना रिश्ता 

लॉक अप में जेलर बनकर आने से पहले करण कुंद्रा ब‍िग बॉस 15 का हिस्सा थे. ब‍िग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश संग उनकी बढ़ती नजदीक‍ियां रोमांट‍िक रिलेशनश‍िप में बदल गई. शो खत्म होने के बाद तेजस्वी ने नाग‍िन 6 का ऑफर लिया वहीं करण लॉक अप में जेलर बनकर नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement