Advertisement

फूट-फूटकर रोए Munawar Faruqui, कहा- मां को वादा किया था... करण कुंद्रा ने दी हिम्मत

फफक-फफक कर रो रहे मुनव्वर को चुप कराते हुए करण कहते हैं- 'तुम स्वीटहार्ट हो..' फिर मुनव्वर कहते हैं- 'मां को वादा कर के आया था.' आगे करण, मुनव्वर को ढांढस बंधाते हुए कहते हैं- 'रो....कुछ नहीं होता...लोगों की नजर तुम पर है, वे तुम्हारे साथ हैं.'

मुनव्वर फारूखी मुनव्वर फारूखी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • शो में रो पड़े मुनव्वर फारूकी
  • करण कुंद्रा ने बंधाया ढांढस

कंगना रनौत के गेम शो लॉक अप में कंटेस्टेंट्स के बीच कंपटीशन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शो में लड़ाई झगड़े और कुछ इमोशनल पल भी देखने को मिले. शो के कंटेस्टेंट और स्टैंड अप कॉमेड‍ियन मुनव्वर फारूकी के सामने भी ऐसा ही एक मोमेंट आया, जब वे कमजोर हो गए. वे शो में इमोशनल होकर रो पड़े. 

शो में मुनव्वर को रोते और जेलर करण कुंद्रा को उन्हें हिम्मत देते देखा गया. मुनव्वर के पास जाते हुए करण कहते हैं- 'जब तू हंसता है तो पूरा देश हंसता है, अब जब तू रो रहा है तो पूरा देश और मैं भी रो रहा हूं. पागल है क्या.' इसपर मुनव्वर ने कहा- 'भैया इसल‍िए तो मैं कभी नहीं रोता किसी के आगे.' 

Advertisement

कहीं आतिशबाजी तो कहीं लहराए झंडे, RRR में Jr NTR के एंट्री सीन देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

करण कुंद्रा ने मुनव्वर को बंधाया ढांढस  

फफक फफक कर रो रहे मुनव्वर को चुप कराते हुए करण कहते हैं- 'तुम स्वीटहार्ट हो..' फिर मुनव्वर कहते हैं- 'मां को वादा कर के आया था.' आगे करण, मुनव्वर को ढांढस बंधाते हुए कहते हैं- 'रो....कुछ नहीं होता...लोगों की नजर तुम पर है, वे तुम्हारे साथ हैं....24 घंटे...हर पल..उनकी दुआएं तुम्हारे साथ हैं. पूरे हिंदुस्तान की दुआएं तुम्हारे साथ हैं, समझे...'

The Kashmir Files: CM Kejriwal के 'यूट्यूब पर डालो' कमेंट पर फैंस से बोले Anupam Kher- अब तो थिएटर में ही देखना 

बाकी कंटेस्टेंट्स की आंखें भी हुई नम 

मुनव्वर को इतना रोता देख बाकी के कंटेस्टेंट्स भी इमोशनल दिखे. निशा रावल, करणवीर बोहरा, सारा खान की आंखे भी नम हो गईं. शो में मुनव्वर फारूकी और अंजल‍ि की बढ़ती दोस्ती काफी चर्चा में है. वहीं सायशा श‍िंदे भी मुनव्वर को पसंद करती हैं. सायशा ने मुनव्वर और अंजल‍ि की दोस्ती पर आपत्त‍ि भी जताई थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement