Advertisement

कंगना के Lock Upp में निशा, किया पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा

शो में पहले निशा रावल को एक्टर करणवीर बोहरा के साथ बात करते हुए देखा गया था. निशा ने करण को बताया था कि उनका बेटा काविश कैसे अपने पेरेंट्स के सेपरेशन का सामना कर रहा है. अब निशा ने खुलासा किया है कि उनके पति और एक्टर करण मेहरा का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. 

निशा रावल और करण मेहरा निशा रावल और करण मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • निशा ने किया खुलासा
  • करण मेहरा का था अफेयर
  • निशा ने मां से छुपाई बात

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नए रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में काफी मसाला देखने को मिल रहा है. इस शो में टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) ने भी हिस्सा लिया है. अपनी ग्रैंड ओपनिंग के बाद शो लॉक अप दर्शकों की अटेंशन खीचने में कामयाब रहा है. अब एक्ट्रेस निशा रावल ने शो में अपनी शादी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. 

Advertisement

निशा ने किया करण के बारे में खुलासा

शो में पहले निशा रावल को एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. निशा ने करण को बताया था कि उनका बेटा काविश (Kavish) कैसे अपने पेरेंट्स के सेपरेशन का सामना कर रहा है. अब निशा ने खुलासा किया है कि उनके पति और एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. 

Lock Upp: तीन घंटे तक जेल के कॉरिडोर में फंसी रहीं Payal Rohtagi, मेकर्स पर खड़े किए सवाल

करण ने निशा को कही थी ये बात

नए एपिसोड में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ बात करते हुए निशा रावल ने इस बात का खुलासा किया. इमोशनल निशा ने उस समय को याद किया जब उनकी शादी बुरे वक्त से गुजर रही थी. निशा ने बताया कि एक बार उन्होंने करण मेहरा से पूछा था कि क्या उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) चल रहा है और मेहरा ने हां में जवाब दिया था. करण ने निशा से कहा था कि वह प्यार में हैं. निशा रावल ने दावा किया कि पिछले सात से आठ महीने से उनका अफेयर चल रहा था. ये अफेयर तब भी जारी रहा जब उनका बेटा काविश पैदा हुआ था. निशा ने कहा कि करण ने उन्हें कहा था कि वह किसी और से प्यार करते हैं और उनसे भी प्यार करते हैं.  

Advertisement

निशा रावल (Nisha Rawal) ने कहा, 'मुझे अफेयर के बारे बताने के बाद वो जाकर उससे मिलता था. फिर मुंबई वापस आता था. मेरी मां उस समय मेरे साथ रह रही थीं. मैंने उनसे इस बात को छुपाया. मुझे अपने बच्चे को दिखाना पड़ता था कि सब नॉर्मल है.'

Anupama: ग्लैमरस हुईं टीवी की 'अनुपमा', Rupali Ganguly का स्टाइलिश अवतार देख उड़े फैंस के होश- पूछा कौन है ये?

निशा ने करण पर लगाया था इल्जाम

37 साल की निशा रावल ने एक्स हस्बेंड करण मेहरा (Karan Mehra) पर पिछले साल घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का आरोप लगाया था. निशा ने करण के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई थी. निशा ने बताया था कि करण और उनका परिवार उनके साथ मारपीट करता है. जबकि करण ने उनकी बात को झूठ बताया था. निशा की शिकायत पर करण मेहरा जेल भी गए थे. हालांकि कुछ समय में उन्हें जमानत भी मिल गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement