Advertisement

अगर हॉट और बोल्ड होना जुर्म है, तो मैं जिंदगीभर सजा काटने को तैयार: Poonam Pandey

सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों व वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करने वालीं पूनम पांडे जल्द ही कंगना रनौत के रिएलिटी गेम शो लॉक-अप में नजर आएंगी. पूनम को कैदी के रूप में देखने के लिए फैंस खासे एक्साइटेड हैं.

पूनम पांडे पूनम पांडे
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • कंगना की जेल में कैदी होंगी पूनम पांडे
  • कहा, फैंस एक दूसरी पूनम पांडे को देखेंगे

Lockup शो के कंटेस्टेंट धीरे-धीरे रिवील किए जा रहे हैं. कंगना के इस शो में ज्यादातर कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स को तवज्जो दी जा रही है. निशा रावल, मुनव्वर फारूकी के बाद अब पूनम पांडे भी इससे जुड़ने जा रही हैं. पूनम अपने गेम प्लान्स, शो को लेकर हमसे बातचीत करती हैं. 

आजतक डॉट इन से बात करते हुए पूनम बताती हैं कि वे इस शो को लेकर खासी एक्साइटेड हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह शो ऑफर किया जाएगा. जब मेरे पास ऑफर आया, तो मैं इसके कॉन्सेप्ट से खासी प्रभावित रही. यह अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्सियल शो होने वाला है. इतने बड़े पैमाने पर इस रिएलिटी शो को बनाया जा रहा है. कौन इससे इंकार कर सकता है. 

Advertisement

लॉकअप को लेकर एक्साइटेड पूनम पांडे

कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए पूनम कहती हैं, सबसे मजेदार बात है कि मुझपर इस शो ने आरोप लगाया है कि मैं बोल्ड और हॉट हूं. मैं तो कहूंगी कि अगर बोल्ड और हॉट होना जुर्म है, तो मैं जिंदगीभर सजा काटने को तैयार हूं. मैं इस आरोप के लिए कभी शर्मिंदा नहीं हो सकती बल्कि मैं तो इस पर प्राउड फील करती हूं. 

'वर्ल्ड कप' वाले बयान पर पापा ने पीटा था, घर से निकाल दी गई थी: Poonam pandey

पूनम आगे कहती हैं, हम एक्टर्स को अंदाजा हो जाता है कि शो किस तरह साबित होने वाला है. आप ही सोचें न 16 कॉन्ट्रोवर्सियल पर्सनैलिटीज को आप एक साथ लॉकअप में डाल रहे हैं. इसपर तड़का ये है कि कंगना रनौत इसे होस्ट कर रही हैं. ये सोचकर ही थ्रिलिंग हो रही है. मैं तो सुपर एक्साइटेड हूं. अब मुझे नहीं पता वहां मेरी किससे बनेगी या किससे झगड़ा करूंगी. जो भी होगा, इतना तो पता है कि इस शो से जुड़ने का फायदा तो जरूर मिलेगा. 

Advertisement

Poonam pandey की न्यूकमर्स को सलाह, मेरी गलती न दोहराएं, 15 मिनट फेम से कुछ नहीं मिलता

पूनम अपनी स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए कहती हैं, मैंने लोगों के जेहन में जो अपनी इमेज बना रखी है, पूनम पांडे उससे काफी अलग अवतार में दिखेंगी. मैं दिल से चाहती हूं कि इस बार मैं असल दिखूं न कि वो जो चार हेडलाइन में परिभाषित कर दी गई है. मैं दावे के साथ कहती हूं कि इस पूनम को अब तक किसी ने नहीं देखा है. लोगों ने मुझे बस विवादों की वजह से ही जाना है लेकिन मैं यहां अपने असल इमोशन के साथ रहूंगी. लोगों को मेरी जिंदगी का अंदाजा नहीं है. मैं कितना रोई हुईं या मुझ पर क्या बीती है, अब सब उन्हें पता चल जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement