Advertisement

इश्‍क में डूबे संध्‍या-सूरज, 'दीया बाती' में चल रही है शादी की तैयारी

टीवी शो दीया और बाती में दर्शक एक बार फिर से अपने चहेते कपल संध्‍या और सूरज के बीच की प्‍यार भरी केमिस्ट्री को देख पाएंगे क्‍योंकि उनके घर में मौका है शादी का.

टीवी शो दीया और बाती में संध्‍या और सूरज टीवी शो दीया और बाती में संध्‍या और सूरज
वन्‍दना यादव
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल दीया और बाती हम में मोहित की मर्डर मिस्‍ट्री सॉल्व हो चुकी है और एक बार फिर से संध्‍या और सूरज के घर में खुश्यिां दस्‍तक दे रही हैं. उनके घर में लालिमा की शादी की तैयारियां चल रही हैं. पर संगीत के कार्यक्रम की तैयारी के बीच संध्‍या और सूरज के बीच भी प्‍यार का संगीत बजने लगा है.

Advertisement


इस मौके पर संध्‍या ने सास बहू और बेटियां की टीम को बताया कि शो में शो में सूरज और उनके बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी और संगीत के मौके पर वो दोनों एक दूसरे को मना लेंगे. इस बात को आगे बढ़ाते हुए सूरज ने बोला कि शो में एक बार फिर से संध्‍या सूरज के बीच सब ठीक हो जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement