Advertisement

Bigg boss: लव के फैंस का मेकर्स पर आरोप, लाइव वोटिंग को बताया स्ट्रैटजी

बिग बॉस में हुए बीबी मॉल टास्क ने लव त्यागी के सारे फैंस को निराश कर दिया है. वे सोशल मीडिया पर मेकर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं. देखें ट्वीट...

लव त्यागी लव त्यागी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बिग बॉस में हुए बीबी मॉल टास्क ने लव त्यागी के फैंस को निराश कर दिया है. बार-बार एलिमिनेशन से बचने वाले लव का इस हफ्ते घर से बाहर जाना तय माना जा रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर मेकर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लव को शो से बाहर करने के लिए मॉल में लाइव वोटिंग की स्ट्रैटजी अपनाई गई.

Advertisement

दरअसल, इस हफ्ते हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और लव त्यागी नॉमिनेट हुए हैं. शो के मेकर्स ने इस बार अलग तरीके से नॉमिनेशन प्लान किया है. जिसके तहत चारों को मुंबई के ऑरबिट मॉल ले जाया गया. वहां इन्हें वोट अपील करनी थी. मॉल में मौजूद ऑडियंश लाइव वोटिंग कर अपने चहेते कंटेस्टेंट को सुरक्षित करेंगे.

Bigg Boss: अब क्या होगा? पुनीश-लव टिकट टू फिनाले टास्क से बाहर

यह वोटिंग हो चुकी है. इसके नतीजों का ऐलान वीकेंड के वार में सलमान खान करेंगे. तीन नामी सेलेब्रिटीज के बीच लव नॉमिनेशन में खड़े हैं. मुंबई के मॉल में कराई गई इस वोटिंग का लव के फैंस ने विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने मेकर्स पर विकास गुप्ता को फेवर करने का आरोप लगाया है.

बता दें, शिल्पा, हिना और विकास मुंबई से हैं और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उनकी मुंबई में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. जबकि कॉमनर बनकर घर में आए लव त्यागी के अधिकतर फैंस दिल्ली और यूपी में हैं. ऐसे में मेकर्स पर सवाल उठना लाजमी है.

Advertisement

Bigg Boss: इस तरह बचाया गया लव त्यागी को, वीडियो में देखें हकीकत

लव त्यागी की बिग बॉस जर्नी हाल ही के कुछ एपिसोड से उभरी है. अब वह गेम को सही तरीके से समझ चुके हैं. उनके सामने एलिमिनेशन में हितेन, अर्शी और प्रियांक बाहर हुए हैं. देशभर में लव के काफी समर्थक हैं. उनके सपोर्ट में लोग रैलियां तक निकाल रहे हैं.

बता दें, वह इकलौते ऐसे लकी कॉमनर हैं जो कि शो में अब तक बचे हुए हैं. फैंस का दावा है कि मेकर्स ने सेमी फिनाले पर आते हुए शो को इस तरह से डिजाइन किया है कि लव घर से बाहर होकर शो के विनर बनने की रेस से बाहर हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement