Advertisement

रेवंत बने इंडियन आइडल के विनर, सचिन ने दिया अवॉर्ड

विशाखापत्तनम के 27 साल के लोला वेंकट रेवंत कुमार शर्मा ने छोटे परदे के सिंगिंग शो इंडियन आइडल के नवें सीजन को जीत लिया है.

लोला वेंकट रेवंत और सचिन लोला वेंकट रेवंत और सचिन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल ने अपने नौवें सीजन का विजेता चुन लिया है. विशाखापत्तनम के 27 साल के लोला वेंकट रेवंत कुमार शर्मा ने छोटे परदे के सिंगिंग शो को जीत लिया. मुक्तसर पंजाब के खुदाबक्श को दूसरा और हैदराबाद के पी वी एन एस रोहित को तीसरा स्थान मिला.

एलवी रेवंत के जीतने के कयास पहले से ही उनके फैंस लगा रहे थे. कुछ लोगों ने तो रेवंत का नाम सोशल मीडिया पर पहले ही विनर बनाकर घोषित कर दिया था.

Advertisement

इंडियन आइडल के ऑडिशन में हंगामा

रेवंत के लिए सबसे दिलचस्प पल तब रहा जब क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया. सचिन ने रेवंत को बधाई दी. सचिन की ओर से सम्मान पाकर रेवंत बेहद खुश दिखाई दिए. शो में सचिन की एंट्री बल्ले और गेंद के साथ हुई.

रेवंत को 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला. रेवंत को शो के जज अनु मलिक का खास फेवरेट माना जाता रहा लेकिन उन्हें जनता के पोल के आधार पर सबसे ज्यादा वोट मिले. इस मौके पर सचिन के डेब्यू सिंगिंग का नजारा देखने मिला जब उनका रिकॉर्ड किया गया गाना लॉन्च किया गया. इस गाने को सोनू निगम ने भी गाया है. शो में कपिल शर्मा शो के मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement