Advertisement

डांस दीवाने: डांसिंग एक्ट देख इमोशनल हुईं माधुरी दीक्षित- भारती सिंह, आंखों से बहने लगे आंसू

इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स प्यार के अनेक रंग बिखरेते हुए शानदार परफॉर्मेंस देंगे. कंटेस्टेंट्स सद्दाम शेख और रुपेश सोनी की परफॉर्मेंस सभी के दिलों को इतनी ज्यादा छू लेगी कि शो के जजेस माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया काफी इमोशनल होते हुए नजर आएंगे.

माधुरी दीक्षित- भारती सिंह माधुरी दीक्षित- भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • डांस दीवाने शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है
  • शो में कंटेस्टेंट्स धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं
  • माधुरी दीक्षित इमोशनल होती दिखेंगी

कलर्स का मोस्ट पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी को चौंका रहे हैं. शो में 3 अलग जनरेशन के कंटेस्टेंट्स हैं और सभी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं. वहीं, इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर माधुरी दीक्षित काफी इमोशनल होती नजर आएंगी. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित की आंखों से छलके आंसू
दरअसल, इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स प्यार के अनेक रंग बिखरेते हुए शानदार परफॉर्मेंस देंगे. कंटेस्टेंट्स सद्दाम शेख और रुपेश सोनी की परफॉर्मेंस सभी के दिलों को इतनी ज्यादा छू लेगी कि शो के जजेस माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया काफी इमोशनल होते हुए नजर आएंगे. माधुरी और तुषार डांस एक्ट देखकर इतने भावुक हो जाते हैं कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. 

भारती सिंह की आंखे भी हुईं नम
वहीं, सबको हंसाने वाली शो की होस्ट भारती सिंह भी डांस एक्ट देखकर काफी इमोशनल हो गईं और वो भी अपने आंसुओं को बहने से रोक नहीं पाईं. प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन भी बेहद खास लिखा गया है. कलर्स ने प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा, "प्यार का कोई रुप नहीं होता और ऐसे दिल को छू लेने वाले परफॉर्मेंस के लिए कोई शब्द नहीं होते." शो का प्रोमो वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि इस हफ्ते डांस दीवाने का एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला और थीम के अनुसार प्यार के कई रंग दिखने वाले हैं.

Advertisement

डांस दीवाने: शहनाज को कंटेस्टेंट संग रोमांटिक डांस करते देख पोजेसिव हुए सिद्धार्थ, दिया ऐसा रिएक्शन 

पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक 

डांस दीवाने में जलवा बिखेरेगी सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी
टीवी की सबसे फेवरेट जोड़ी शहजान गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी इस हफ्ते डांस दीवाने 3 में नजर आएंगे. कलर्स टीवी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज शो के एक कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक गाने 'पहली नजर में' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. शहनाज को कंटेस्टेंट के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते देखकर सिद्धार्थ शुक्ला उनके लिए पोजेसिव होते नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement