Advertisement

जब माधुरी दीक्षित ने किया श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने पर डांस, VIDEO

एक्ट्रेस जिस अंदाज में डांस कर रही हैं, एक्सप्रेशन दिखा रही हैं, वो देख सभी श्रीदेवी को तो याद कर ही रहे हैं, लेकिन उन्हें माधुरी का डांस भी दिल जीतने वाला लग रहा है.

माधुरी और श्रीदेवी माधुरी और श्रीदेवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने दौर की एक टॉप की अभिनेत्री तो रहीं ही हैं, इसके अलावा उनकी श्रीदेवी संग भी दिलचस्प टक्कर देखने को मिलती थी. दोनों में एक कॉम्पिटिशन का भाव तो हमेशा देखने को मिल जाता था. लेकिन अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं और माधुरी दिल से उनकी इज्जत करती हैं. अब उनके मन में श्रीदेवी के लिए सिर्फ प्यार और सम्मान दिखता है.

Advertisement

माधुरी ने किया श्रीदेवी के गाने पर डांस

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है माधुरी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जहां पर वे श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने नैनों में सपना पर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस जिस अंदाज में डांस कर रही हैं, एक्सप्रेशन दिखा रही हैं, वो देख सभी श्रीदेवी को तो याद कर ही रहे हैं, लेकिन उन्हें माधुरी का डांस भी दिल जीतने वाला लग रहा है. वैसे जिस वीडियो को इतना पंसद किया जा रहा है वो रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट का है जहां पर इस समय कई सारे कंटेस्टेंट ऑडीशन दे अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहे हैं.

माधुरी का डांस देख फैन्स इंप्रेस

वायरल वीडियो में पहले एक कपल का श्रीदेवी के उसी गाने पर शानदार डांस देखने को मिलता है. वो इस अंदाज में डांस करते हैं कि तमाम जज तारीफ करने को मजबूर हो जाते हैं. उनके परफॉर्मेंस के बाद ही माधुरी से अपील की जाती है कि वे भी इस गाने पर थिरकें. अब जब माधुरी वो बात मानते हुए श्रीदेवी के गाने पर डांस करती हैं, एक तरफ तो सभी सीटियां और तालियां बजाने को मजबूर दिखते हैं, वहीं कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें माधुरी में ही श्रीदेवी की भी झलक दिख जाती है. माधुरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है.

Advertisement

वैसे इससे पहले भी डांस दीवाने के सेट से माधुरी के कई डांस वीडियो सामने आए हैं. ये ऐसा डांस रियलिटी शो साबित हुआ है जहां पर कंटेस्टेंट तो शानदार डांस करते ही हैं, इसके अलावा दर्शकों को धक-धक गर्ल की अदाएं देखने का भी सुनहरा मौका मिल जाता है. ऐसे में फैन्स भी इस शो काफी शौक से देखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement