Advertisement

The Kapil Sharma Show: Madhuri Dixit के घर खराब हुआ बिजली का बोर्ड, ठीक करने पहुंंचे 4 लड़के, मजेदार है किस्सा

कपिल के शो पर माधुरी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब इंसान काफी फेमस हो जाता है तो यह उसके लिए एक नुकसान भी होता है.

माधुरी दीक्षित, कपिल शर्मा माधुरी दीक्षित, कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • कपिल के शो पर आएंगी माधुरी
  • वेब सीरीज 'द फेम गेम' को करेंगी प्रमोट
  • माधुरी ने सुनाया मजेदार किस्सा

दर्शकों के बीच 'द कपिल शर्मा शो' के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. हर कोई इसके नए एपिसोड का इंतजार करता है. इस बार कपिल शर्मा के इस शो में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आने वाली हैं. दरअसल, माधुरी की वेब सीरीज 'द फेम गेम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस कपिल के शो पर आईं. इनके साथ संजय कपूर, मुस्कान जाफरी, मानव कौल और लक्ष्वीर सरन भी शो का हिस्सा रहे. 

Advertisement

कपिल के शो पर माधुरी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब इंसान काफी फेमस हो जाता है तो यह उसके लिए एक नुकसान भी होता है. फेम के इन्हीं नुकसान के बारे में बताते हुए माधुरी ने किस्सा बताया. कपिल शर्मा ने कहा कि एक ओर जहां फेम आपके लिए कई सारी खुशियां लेकर आती है, वहीं, इसके कई नुकसान भी हैं. 

माधुरी ने सुनाया किस्सा
माधुरी ने कहा, "हां, ऐसा है. मैं एक किस्सा बताती हूं. दरअसल, एक दिन मेरे घर का एक स्विचबोर्ड (लाइट वाला बोर्ड) काम नहीं कर रहा था. ऐसे में इसे ठीक करने वाले इंसान को बुलाया गया. मैं उस दिन घर पर ही थी. एक छोटे से स्विचबोर्ड को ठीक करने के लिए चार लड़के आए. इन चार के साथ एक पांचवा इंसान और अंदर आ गया."

Advertisement

TKSS: Madhuri Dixit संग Kapil Sharma ने किया फ्लर्ट, पूछा- लोगों के फ्लर्ट करने पर कैसा लगता है?

आगे की बात बताते हुए माधुरी ने कहा, "ये लोग आए और कहां कि कौन सा स्विचबोर्ड खराब है. मैंने कहा यह वाला. पहले तो वे सारे मुस्कुराए. उनमें से एक ने दूसरे से कहा खोला. वह लड़का आया, उसने स्विचबोर्ड खोला. फिर उस शख्स ने कहा कि देखो. तीसरा इंसान आया और अंदर से उसे देखने लगा. एक चौथे इंसान को उसने कहा कि ठीक करो. वह उसे ठीक करने लगा. स्विचबोर्ड जब ठीक हो गया तो मैंने उनसे कहा कि यह ठीक लग रहा है, अब आप सभी जाइए. वह दोबारा मुस्कुराए और चले गए, लेकिन एक इंसान वहीं खड़ा रहा. मैंने उससे पूछा क्या हुआ? तुम क्यों नहीं जा रहे हो? उसने कहा, कहां? हम इनके साथ नहीं, हम तो आपको देखने आए थे."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement