Advertisement

जानें 'सिया के राम' के सेट पर वक्त बिताने के लिए क्या करती हैं सीता

टीवी सीरियल 'सिया के राम' में सीता की भूमिका निभा रहीं मदिराक्षी को शो के सेट पर वक्त बिताने के लिए गजरा बनाना पसंद है.

मदिराक्षी मदिराक्षी
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

मशहूर पौराणिक सीरियल 'सिया के राम' में सीता की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस मदिराक्षी को शो के सेट पर समय बिताने के लिए गजरा बनाना पसंद है. दरअसल सीता की भूमिका के लिए मदिराक्षी गजरे पहनती हैं.

वैसे तो सेट पर मौजूद हेयरड्रेसर्स हर रोज उनके लिए ताजे गजरे बनाते हैं. लेकिन अब मदिराक्षी भी उनके साथ बैठकर अपने लिए गजरे बनाती हैं.

Advertisement

मदिराक्षी ने बताया, 'मुझे मोगरे के फूलों की खुशबू बेहद पसंद है इसलिए मुझे गजरे पहनना भी पसंद है. मुझे लगता है कि इनसे किसी भी औरत की सुंदरता बढ़ती है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने हेयरड्रेसर्स को ताजे गजरे गूंथते देखा और मैंने भी उनके साथ बैठकर एक गजरा बनाया जिसे मैंने अपने एक सीन में पहना भी है.' स्टार प्लस पर आने वाले शो 'सिया के राम' में रामायण सीता के नजरिए से दिखाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement